राजस्थान के चुरू से एक महिला को अपनी जान देकर तलाक की कीमत चुकानी पड़ी। वह पति को तलाक नहीं देना चाहती थी, लेकिन पति का किसी और से अफेयर चल रहा था, इसलिए उसने अपनी बीवी को मार डाला।
चुरू. खबर राजस्थान के चुरू जिले से है । जिले की तारानगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिला का देवर , पति की प्रेमिका और प्रेमिका की बहन शामिल है । पति और उसका भांजा फरार है। उन्हें तलाश जा रहा है । एसपी जयकुमार यादव ने बताया 5 जून को गोगतिया गांव में रहने वाले कानाराम ने अपनी बहन कंचन के बारे में पुलिस को सूचना दी थी कि कंचन घर से कहीं चली गई, वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने पूछताछ की तो कानाराम ने बताया कंचन का पति दानाराम काफी समय से कंचन के साथ मनमुटाव रखता था। संभव है कंचन के लापता होने में दानाराम का हाथ है ।
चारों ने मिलकर दी दर्दनाक मौत
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सामने आया 1 जून को कंचन से कुछ अनजान लोग मिलने आए थे। उसके बाद 5 जून को कंचन गायब हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकाल तो पता चला कंचन की हत्या कर दी गई है। 5 जून को कंचन का देवर कृष्णा, कंचन के पति दानाराम की प्रेमीका बसंती और बसंती की चचेरी बहन माया और दानाराम का भांजा हितेश चारों लोग कंचन को अपने साथ ले गए थे और गांव के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी ।
सभी हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पति दानाराम ने कंचन की लाश को ठिकाने लगाया था । पुलिस ने कंचन की लाश बरामद की और उसके बाद इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंचन का पति दानाराम और उसका भांजा हितेश गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं । कंचन के देवर कृष्ण ने पुलिस को बताया कंचन और उसके पति दानाराम के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था।
तलक नहीं दिया तो मौत मिली...
विवाद दानाराम की प्रेमिका बसंती को लेकर था। दानाराम चाहता था कंचन उसे तलाक दे दे, लेकिन कंचन ने तलाक देने से मना कर दिया था । इसी की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । कंचन को ठिकाने लगाने के लिए दानाराम ने अपने और अपनी प्रेमिका के परिवार वालों का सहारा लिया। पांच लोगों ने मिलकर कंचन को मार दिया और अब उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो लोग फरार चल रहे हैं।