पत्नी को चुकानी पड़ी तलाक की इतनी खतरनाक कीमत, जो आज तक किसी ने नहीं चुकाई

Published : Jun 10, 2024, 05:04 PM IST
Churu news

सार

राजस्थान के चुरू से एक महिला को अपनी जान देकर तलाक की कीमत चुकानी पड़ी। वह पति को तलाक नहीं देना चाहती थी, लेकिन पति का किसी और से अफेयर चल रहा था, इसलिए उसने अपनी बीवी को मार डाला।

चुरू. खबर राजस्थान के चुरू जिले से है । जिले की तारानगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिला का देवर , पति की प्रेमिका और प्रेमिका की बहन शामिल है । पति और उसका भांजा फरार है। उन्हें तलाश जा रहा है । एसपी जयकुमार यादव ने बताया 5 जून को गोगतिया गांव में रहने वाले कानाराम ने अपनी बहन कंचन के बारे में पुलिस को सूचना दी थी कि कंचन घर से कहीं चली गई, वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने पूछताछ की तो कानाराम ने बताया कंचन का पति दानाराम काफी समय से कंचन के साथ मनमुटाव रखता था। संभव है कंचन के लापता होने में दानाराम का हाथ है ।

चारों ने मिलकर दी दर्दनाक मौत

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सामने आया 1 जून को कंचन से कुछ अनजान लोग मिलने आए थे। उसके बाद 5 जून को कंचन गायब हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकाल तो पता चला कंचन की हत्या कर दी गई है।‌ 5 जून को कंचन का देवर कृष्णा, कंचन के पति दानाराम की प्रेमीका बसंती और बसंती की चचेरी बहन माया और दानाराम का भांजा हितेश चारों लोग कंचन को अपने साथ ले गए थे और गांव के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी ।

सभी हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति दानाराम ने कंचन की लाश को ठिकाने लगाया था । पुलिस ने कंचन की लाश बरामद की और उसके बाद इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंचन का पति दानाराम और उसका भांजा हितेश गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं । कंचन के देवर कृष्ण ने पुलिस को बताया कंचन और उसके पति दानाराम के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था।

तलक नहीं दिया तो मौत मिली...

विवाद दानाराम की प्रेमिका बसंती को लेकर था। दानाराम चाहता था कंचन उसे तलाक दे दे, लेकिन कंचन ने तलाक देने से मना कर दिया था । इसी की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । कंचन को ठिकाने लगाने के लिए दानाराम ने अपने और अपनी प्रेमिका के परिवार वालों का सहारा लिया। पांच लोगों ने मिलकर कंचन को मार दिया और अब उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो लोग फरार चल रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज