गैंगस्टर रोहित गोदारा की बिजनेसमैन को धमकी- 2 करोड़ चाहिए...नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा, मैं मर्डर कर चुका हूं

लॉरेंश बिश्नोई गैंग का सदस्य और गैंगस्टर रोहित गोदरा एक बार फिर राजस्थान में चर्चा में आ गया है। उसने चूरू के बिजनेसमैन से फिरौतीमें दो करोड़ रुपए मांगे हैं। कहा-पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 2, 2023 6:58 AM IST

चूरू. राजस्थान में गैंगस्टर्स के नाम पर व्यापारियों और नेताओं को मिलने वाली धमकियों का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक ऐसा ही मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आया है। जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन को फोन कर उनसे 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है और कहा है कि उसने ही थोड़े दिन पहले चूरू में ज्वैलर पर फायरिंग करवाई थी। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैंगस्टर की खुलेआम धमकी, पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने को रहो तैयार

Latest Videos

दरअसल चूरू के छप्पर इलाके के व्यापारी अमित ने पुलिस ने दी शिकायत में बताया है कि उनके पास शाम करीब 7 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि मैं राजू ठेहट का मर्डर कर आने वाला हूं। पवन सोनी पर फायरिंग करवाने वाला हूं। यदि आप मेरे से मिलकर रहते हो तो ठीक है वरना इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। ऐसे में व्यापारी ने कहा कि वह अभी गाड़ी चला रहा है थोड़ी देर बाद में बात करें। अगले दिन 2 बजे वापस रोहित गोदारा का फोन आया।

रोहित गोदरा ने कहा-कल 50 लाख मांगे थे...लेकिन अब दो करोड़ चाहिए

फोन करने वाले ने खुद को दोबारा रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि मेरे नंबर पुलिस को कैसे दे दिए। इस पर व्यापारी ने कहा कि उसने तो अपने किसी जानकार को ही नंबर दिए हैं। ऐसे में फोन करने वाले ने कहा कि कल तो तेरे को केवल 50 लाख रुपए के लिए बोला था। लेकिन अब 2 करोड़ रुपए देने होंगे। नहीं तो अपना और अपने परिवार का नुकसान भुगतने के लिए तैयार रहना। आपको बता दें कि पीड़ित अमित मोदी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता भी हैं। फिलहाल धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन