राजस्थान में एक पेड़ ने बचाई 6 लोगों की जान, मौत के सामने बन गया वो देवदूत...'बोले-वृक्ष नहीं होता तो हम मर जाते'

Published : May 02, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : May 02, 2023, 11:16 AM IST
Ajab Gajab News Karauli

सार

राजस्थान में बेमौसम तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मई के महीने में भी लोग नदी-नाले में फंस रहे हैं। करौली जिले में हुई बारिश के चलते एक नाले में 6 लोग गहरे पानी में फंस गए। ऐसे में इन लोगों ने पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।

सीकर (राजस्थान). पेड़ जिन्हें हम अपने स्वार्थ के लिए काट देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पेड़ किसी के लिए देवदूत बन सकते हैं। इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है। राजस्थान में इसी तरह का एक वाक्या हुआ है। जिसमें एक पेड़ की वजह से 6 लोगों की जान बच गई। मामला करौली जिले का है।

घंटों एक-दूसरे को पकड़ पानी में खड़े रहे लोग

आपको पता है कि वर्तमान में राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। करौली में भी इसी तरह की बारिश हुई। जहां टोडा इलाके में एक बरसाती नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। इसी दौरान टोडा गांव के रहने वाले रामदयाल,धर्मसिंह, चुनाराम, गोलू, धीरज और संगीता कुमारी इससे बहाव में फंस गए। जब वह नाला पार कर रहे थे तो नाले में पानी नहीं था। लेकिन जैसे ही वह नाले के बीच पहुंचे तो नाले में एकदम से तेज पानी का बहाव आ गया। ऐसे में सभी लोग पानी के तेज बहाव के बीच एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

पानी में बहते हुए लोगों के लिए पेड ऐसे बना देवदूत

इसी दौरान नाले की साइड में लगा एक पेड़ अचानक पानी में गिरा। यह पेड़ इतना बड़ा था कि इसका एक छोर पानी के किनारे तो दूसरा पानी के बीच में था। फिर क्या था पानी में फंसे लोग इसके सहारे आगे बढ़ते गए और नाले से बाहर निकल कर आए। पानी से निकले लोगों का कहना है कि यह कोई भगवान का चमत्कार ही होगा कि एक पेड़ के गिरने से उनकी जान बच गई। क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज था कि लगने लगा था कि हम जिंदा नहीं बचेंगे। पानी में रहकर भी पसीना आ रहा था। अब उन लोगों ने संकल्प लिया है कि वह भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद