
राजस्थान के चूरू से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़ कर दिए। चूरू में एक मां इतनी पत्थर दिल निकली की उसने जिस बच्चे को 9 महीने अपनी कोख में पाला और जन्म होने के 2 घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी। किसी को नवजात के रोने की आवाज सुनाई ना दे, इसलिए एक हाथ से उसका मुंह दबाया और दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया। जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात की मौत ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
दअसल, यह शाकिंग घटना चूरू के सरकारी अस्पताल डीबी हॉस्पिटल की है। जहां शुक्रवार सुबह जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात की मौत हो गई थी। उसके पेट और गर्दन के निशान मिले थे। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलाया हो गया कि बच्ची हत्या की गई है। यह जघन्य घटना को किसी और ने नहीं उसकी मां गुड्डी देवी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ उसकी बहन ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। बहन के मुताबिक, चूरू जिले के गांव अजीतसर निवासी गुड्डी देवी (40) को प्रसव दर्द होने के बाद गुरूवार रात लेबर वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जहां शुक्रवार रात उसने सामान्य प्रसव के जरिए एक बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को लेबर रूम से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन कब उसने इस घटना को अंजाम दे दिया यह कोई समझ नहीं पाया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आरोपी की बड़ी बहन ने बताया कि गुड्डी की 25 साल पहले शादी उसके ही देवर के साथ हुई थी। उसको चार बच्चे हैं, लेकिन 10 साल पहले पति को पैरालिसिस हो गया। जब से वह बिस्तर पर पड़ा है। ऐसे में परिवार के आर्थिक हालात बुरे हो गए। कुछ साल पहले गु्ड्डी भी मानिसक रूप से बीमार रहने लगी। जब उसे डिलेवरी के लिए भर्ती कराया तो वह मेरी गोदी में सिर रखकर रोने लगी कि यह बच्चा तो पैदा हो जाएगा, लेकिन कौन कमाएगा और खिलाएगा। मैंने उसे समझाया की सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद हम लोग सो गए। सुबह देखा तो उसने बच्चे की हत्या कर दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।