राजस्थान में दहला देने वाला एक्सीडेंट: कार के अंदर ही चिपक गईं लाशें, सिर्फ चीथड़े ही बाहर निकाल सकी पुलिस...

Published : May 11, 2023, 11:58 AM ISTUpdated : May 11, 2023, 12:04 PM IST
Churu news painful accident of bolero and truck

सार

राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो गाड़ी खिलौने की तरह टूट-फूट गई। वहीं मरने वालों के लाशें उसके अंदर चिपक गईं। यानि लोगों की अंदर बैठे-बैठे ही मौत हो गई।

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर की यह पिक्चर है जो रौंगटे खड़े करने के लिए काफी है। चूरू में आज इतना भयानक हादसा हुआ कि ट्रक ने पूरी की पूरी बोलरो को खिलौना बना दिया। आधे से ज्यादा गाड़ी ट्रक के नीचे फंस गई। तीन घंटे तक बोलेरो में बैठे लोग बचाने के लिए चीखते पुकारते रहे लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। बैठे बैठे ही उनकी जान चली गई। तीन घंटे के बाद क्रेन आई और तब जाकर उसकी मदद से दोनो वाहनों को अलग किया गया। उसके बाद बोलेरो से पुलिस लाशें नहीं सिर्फ चीथडे ही बरामद कर सकी। हादसा आज सवेरे सरदार शहर थाना इलाके में हुआ।

टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरे ट्रक में ही फंसी रह गई

पुलिस ने बताया कि तहसील के गांव नैणासर के पास यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि सवेरे करीब छह बजे गांव के बाहर स्टेट हाइवे होकर दोनो गाड़ियां गुजर रही थी। बीच में डिवाइडर नहीं था। बोलेरो अपनी लेन में चल रही थी अचानक दूसरी ओर से आ रहा ट्रक किसी वाहन को ओवरटेक करने के कारण साइड से तेजी से आ गया। ट्रक और बोलेरो की टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में ट्रक ने आधी बोलरो को रौंद दिया। बोलेरो ट्रक के नीचे ही फंसी रह गई।

घंटों हाइवे पर जाम में फंसे रहे लोग

तीन घंटे के बाद पुलिस ने जब दोनो वाहन हटाए तब तक बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बोलेरो नंबर के आधार पर पहचान करने की कोशिश की है। दोनो वाहनों को करीब तीन घंटे के बाद क्रेन की मदद से अलग किया गया और उसके बाद हाइवे के किनारे किया गया। इस दौरान जाम लगने के कारण कई वाहन घंटों सड़क पर फंसे रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल