फूल सी बच्ची को मरने के लिए मां ने कांटो में फेंक दिया, मासूम की हालात देखकर नर्स भी रोने लगी

Published : May 11, 2023, 11:51 AM IST
shocking crime stories

सार

एक तरफ बेटियां मदर्स डे मनाने की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के टोंक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी ही फूल से बच्ची को मरने के लिए कांटों में फेंक दिया। मासूम की हालत देख पुलिस और डॉक्टर तक रोने लगे।

टोंक (राजस्थान). टोंक जिले के सदर थाना इलाके में पुलिस को एक बच्ची मिली। दो दिन की इस बच्ची को उसकी मां ने मरने के लिए फेंक दिया। बच्ची खेत की मेढ पर मिली जहां कंटीली झांडियां लगी हुई थीं। अगर नीचे गिरती तो वहां उसे मार डालने की कोशिश कर रहे कुत्ते उसे नोंच खाते। लेकिन उसे बचा लिया गया।

मासूम के स्किन पर कई कांटे धंसे हुए थे

बच्ची को लेकर जब पुलिसवाले अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत देखकर अस्पताल की नर्सें रो पडी। बच्ची के शरीर से सबसे पहले कांटे हटाए। खून साफ किया और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज सआदत अस्पताल में चल रहा हैं। पूरी घटना के बारे में सदर थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में जयपुर - कोटा नेशनल हाईवे 52 पर बाड़ा जेरेकिला स्थित बकरा मंडी की तरफ खेत की बाड़ के पास झाड़ियों में यह बच्ची मिली। कई कांटे धंसे हुए थे शरीर में। बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक वह दर्द से बिलबिला रही थी। अभी आईसीयू में भर्ती है।

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम

डॉक्टर्स का कहना है कि करीब चौबीस घंटे अंडर आब्जर्वेशन है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बच्ची को फेंकने वाले परिवार के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर बच्ची को फेंका गया था वहां आसपास सीसीटीवी नहीं होने के कारण जांच पडताल में परेशानी हो रही है। लेकिन हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बच्ची की हालत फिलहाल गंभीर है। टोंक जिले के ही किसी निजी अस्पताल में उसका जन्म होना सामने आया हैं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल