
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर के सामने परिवार के सदस्यों को सपोले दिखे तो पूरा परिवार दहशत में आ गया। उसके बाद जब उन्होंने नाले की खुदाई की तो वह वहां से डर कर भाग गए क्योंकि उस नाले में करीब ढाई सौ से ज्यादा सांप के अंडे थे। कई सपोलों को तो परिवार वालों ने मार भी दिया।
यह खौफनाक दृश्य देख कांप गया कलेजा
मामला राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखंड के मोर गांव का है। यहां एक परिवार के लोगों को उनके घर के बाहर करीब तीन-चार सपोले नजर आए। लेकिन जब उन्होंने पास में ही बने नाले की सफाई की तो वह नजारे को देखकर डर गए। क्योंकि वहां एक साथ करीब ढाई सौ सपोलों के अंडे पड़े थे। इनमें से कई सपोले तो बाहर भी निकल चुके थे। जिन्होंने लोगों ने मार भी दिया।
एक्सपर्ट ने बताई अंडे निकले की यह वजह
इस पूरे मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि यह अंडे चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के होते हैं। जो ज्यादातर नदी और नालों में ही पाए जाते हैं। वर्तमान में इनका प्रजनन का समय चल रहा है। हालांकि इस प्रजाति में कोई जहर होता है। पिंकी मादा एक बार में करीब 40 से 50 अंडे देती है जिनमें से करीब 60 दिन बाद सपूतों का निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में संभव है कि इस नाले में एक साथ कई मादाओं ने प्रजन्न किया हो।
पूरे गांव में मचा गया हड़कंप.…
इस पूरे मामले की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को नहीं दी। इस पर अब वन विभाग का तर्क है कि ग्रामीणों ने सपोलों और उनके अंडों को मार दिया जबकि इन्हें कुछ दूरी पर छोड़ दिया जाना चाहिए था जिसके बाद इनका विशेषज्ञों की देखरेख में सपोलों का जन्म करवाया जा सकता था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।