राजस्थान के जयपुर से सावधान करने वाली खबर सामने आई है। जो बताती है कि जल्दी हर किसी या फिर अनजान पर भरोसा नहीं करना चाहिए। यहां एक मजदूर फर्नीचर का काम करने के लिए घर आया था। लेकिन मालिक के जाते ही मालकिन से रेप कर दिया।
जयपुर. आपके भी घर में किसी भी तरह की लेबर काम कर रही है तो यह खबर आपके लिए ही है। फिर चाहे मकान निर्माण का काम हो या फिर फर्नीचर या अन्य तरह के काम। जयपुर की रहने वाली चालीस साल की एक महिला के साथ घर में काम करने आने वाले कारपेंटर ने जबरन रेप किया। रेप करने से पहले पूरी प्लानिंग की। मकान मालिक को सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया। जिस दुकान का पता दिया वह काफी दूर थी। कहा कि उस दुकान पर अच्छा सामान कम रेट में मिलेगा। मकान मालिक, कारपेंटर के कहे अनुसार सामान लेने चला गया। वापस लौटा तो उसे पत्नी रोते हुए मिली। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच पड़ताल सांगानेर पुलिस कर रही है।
वीडियो बनाकर ले गया और अब वायरल करने की धमकी दे रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी कारपेंटर है व पीड़िता के घर पर फर्नीचर का काम कर रहा था। इसी दौरान आरोपी के द्वारा पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई जिसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने के नाम पर बार - बार धमका था और उसके साथ देह शोषण करता। सांगानेर थाना पुलिस ने कारपेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मालपुरा गेट सीआई सतीश चंद्र को जांच की गई है।
बेहोशी की दवा सुंघाकर किया रेप
सीआई मालपुरा गेट सतीश चंद ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि कुछ महीने पहले उसके घर पर फर्नीचर का काम चल रहा था। फर्नीचर का काम करने वाले आरोपी बंटी ने उसे घर में अकेला देखकर नशीला पदार्थ सुगा दिया। जिससे महिला बेसुध हो गई जिसके बाद आरोपी बंटी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना दिया। महिला ने जब खुद के साथ हुई इस घटना की बात आरोपी से करना चाहा तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं महिला का मेडिकल कराया जा चुका है। अब पीड़िता के 164 के बयान कोर्ट के समक्ष कराए जाएंगे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी ने मोबाइल फोन और खुद की लोकेशन बदल दी हैं।