अलर्ट करने वाली खबर: नौकर ने मालिकन के साथ किया रेप, वारदात को अंजाम देने के लिए अपनाई पूरी फिल्मी कहानी

राजस्थान के जयपुर से सावधान करने वाली खबर सामने आई है। जो बताती है कि जल्दी हर किसी या फिर अनजान पर भरोसा नहीं करना चाहिए। यहां एक मजदूर फर्नीचर का  काम करने के लिए घर आया था। लेकिन मालिक के जाते ही मालकिन से रेप कर दिया।

 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 10, 2023 1:06 PM IST

जयपुर. आपके भी घर में किसी भी तरह की लेबर काम कर रही है तो यह खबर आपके लिए ही है। फिर चाहे मकान निर्माण का काम हो या फिर फर्नीचर या अन्य तरह के काम। जयपुर की रहने वाली चालीस साल की एक महिला के साथ घर में काम करने आने वाले कारपेंटर ने जबरन रेप किया। रेप करने से पहले पूरी प्लानिंग की। मकान मालिक को सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया। जिस दुकान का पता दिया वह काफी दूर थी। कहा कि उस दुकान पर अच्छा सामान कम रेट में मिलेगा। मकान मालिक, कारपेंटर के कहे अनुसार सामान लेने चला गया। वापस लौटा तो उसे पत्नी रोते हुए मिली। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच पड़ताल सांगानेर पुलिस कर रही है।

वीडियो बनाकर ले गया और अब वायरल करने की धमकी दे रहा आरोपी

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी कारपेंटर है व पीड़िता के घर पर फर्नीचर का काम कर रहा था। इसी दौरान आरोपी के द्वारा पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई जिसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने के नाम पर बार - बार धमका था और उसके साथ देह शोषण करता। सांगानेर थाना पुलिस ने कारपेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मालपुरा गेट सीआई सतीश चंद्र को जांच की गई है।

बेहोशी की दवा सुंघाकर किया रेप

सीआई मालपुरा गेट सतीश चंद ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि कुछ महीने पहले उसके घर पर फर्नीचर का काम चल रहा था। फर्नीचर का काम करने वाले आरोपी बंटी ने उसे घर में अकेला देखकर नशीला पदार्थ सुगा दिया। जिससे महिला बेसुध हो गई जिसके बाद आरोपी बंटी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना दिया। महिला ने जब खुद के साथ हुई इस घटना की बात आरोपी से करना चाहा तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं महिला का मेडिकल कराया जा चुका है। अब पीड़िता के 164 के बयान कोर्ट के समक्ष कराए जाएंगे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी ने मोबाइल फोन और खुद की लोकेशन बदल दी हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी जीत के बाद पहली बार आ रहे वाराणसी, जानें पूरा schedule
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी