प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को एक दिन के राजस्थान दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले पीएम ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए। इसके बाद उदयपुर रेलवे स्टेशन का पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
सिरोही. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं । उन्होंने 5 घंटे में ही राजस्थान के 3 जिले नाप डालें । सबसे पहले वे उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पर सवेरे 10:00 बजे उतरे । उसके कुछ देर बाद ही वे उदयपुर के नजदीकी जिले राजसमंद में विशेष विमान के जरिए पहुंचे और वहां पर भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद राजस्थान सरकार के कार्यक्रम में भाग लिया।
पीएम मोदी ने राजस्थान के लिए खोला सौगातों का पिटारा
मोदी ने 5500 करोड़ रुपए की योजनाओं और सौगातओं को जनता को समर्पित किया । उसके बाद वे नजदीकी सिरोही जिले के लिए रवाना हुए और सिरोही जिले में आबू रोड पर भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करने में जुट गए।
मैं मोदी हूं और मोदी का मतलब मुमकिन है
करीब 2:00 बजे बाद सिरोही पहुंचे मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस पार्टी को जमकर धोया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ना तो मुख्यमंत्री अपने विधायकों पर भरोसा करते हैं और ना ही विधायक मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ज्यादा दिन की नहीं है । उन्होंने कहा मैं मोदी हूं और मोदी का मतलब मुमकिन है, आने वाला समय यह बता देगा कि अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं बची है ।
राजस्थान में क्राइम पर पीएम मोदी ने की गहलोत की खिंचाई
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिर्फ कुर्सी की लड़ाई चल रही है। कोई कुर्सी लूटना चाहता है तो कोई कुर्सी बचाना चाहता है। मंत्रिमंडल के नेता ही आपस में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आते हैं। अपराध के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर खिंचाई कर डाली । उन्होंने कहा जिस राजस्थान में अपराध के बारे में सुनना दुभर हो गया था वहां अब अपराध और अपराधियों की तूती बोल रही है। अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
'आतंकियों ने कई परिवार बर्बाद कर दिए, राजस्थान की सरकार ने उन्हें छोड़ दिया'
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने जयपुर बम धमाकों के आरोपियों के छूट जाने पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिंचाई कर डाली । उनका कहना था कि कांग्रेस आतंकवादी विचारधारा के साथ खड़ा होने का कोई मौका नहीं छोड़ पाती। जिन आतंकियों ने अनेकों परिवार बर्बाद कर दिए राजस्थान की सरकार ने उन्हें छोड़ दिया । इससे बुरा सरकार और जनता के लिए क्या हो सकता है ।
ब्रह्मकुमारी शांति शांतिवन पहुंचे पीएम मोदी
पीएम ने आदिवासियों के लिए भी कहा कि आदिवासी समाज और दलित समाज को राजस्थान की सरकार ने हमेशा दोयम दर्जे पर रखा है और इन्हें कभी डिवेलप होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज के दिन 5000 करोड रुपए की योजनाओं का लॉन्च किया गया है ,इन योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ आदिवासी और दलित परिवारों को होने वाला है। आबू रोड पर जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री करीब 3:15 बजे आबू रोड पर ही स्थित ब्रह्मकुमारी शांति शांतिवन परिसर का दौरा करने के लिए निकल गए। उसके बाद वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आबू रोड पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहे।