PM मोदी ने CM गहलोत को बताया अपना पुराना दोस्त, मुख्यमंत्री बोले-हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं

पीएम मोदी ने राजस्थान पहुंचकर आने वाले विधानसभा चुनावों का शंखनाद किया। इस दौरान जनसभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा। लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि पीएम ने गहलोत को अपना दोस्त बताया।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 10, 2023 9:05 AM IST / Updated: May 10 2023, 03:42 PM IST

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम ने नाथद्वारा में श्रीनाथ भगवान के दर्शन कर जनसभा को संबोंधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ मंच साझा किया। पीएम ने भाषण की शुरुआत में सीएम गहलोत को अपना पुराना दोस्त बताया। वहीं पीएम के भाषण से पहले गहलोत ने कहा-हमारे बीच दुश्मनी नहीं है।

सीएम गहलोत ने कहा लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर एक-दूसरे पर सियासी तंज कसते रहते हैं। लेकिन आज अच्ची बात यह रही कि दोनों ने एक मंच साझा किया और काफी देर तक साथ बैठे रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ऐसे कम ही मौके आते हैं जब एक-दूसरे के विरोधी नेता एक साथ बैठें। लोकतंत्र में दुश्मनी नहीं होती, बस विचारधारा की लड़ाई होती है। गहलोत ने कहा सभी को अपनी-अपनी बात रखने का अधिकार है। मैं भी यही समझता हूं कि देश में भाईचारा और प्रेम रहना चाहिए। गहलोत ने कहा, विपक्ष का सम्मान होना चाहिए। सरकार और विपक्ष साथ चलेंगे तो देश का विकास होगा।

पहले भी पीएम मोदी कर चुके हैं गहलोत की तारीफ

वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना पुराना मित्र बताकर अपनी दोस्ती के बारे में बताया। पीएम ने अपने संबोंधन में कहा-राजस्थान के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र अशोग गहलोत जी। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मोदी ने गहलोत की तारीफ की हो। इसके पहले भी प्रधानमंत्री सीएम गहलोत की तारीफ कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को दी 5,500 करोड़ की सौगात

बता दें कि राजस्थान के नाथद्वारा के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरन पीएम ने कहा-भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। राजस्थान पर सबसे ज्यादा फोकस है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना