रिटायर्ड फौजी ने गरीब बच्चों के लिए 60 लाख की लोन लेकर खोला स्कूल, सोशल मीडिया से जुटाए 17 लाख

राजस्थान के चूरु जिले में रहने वाले एक इंडियन आर्मी से रिटायर्ट फौजी ने मानवता की नई मिसाल पेश की है। उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए 60 लाख की लोन लेकर एक अंग्रेसी मीडियम स्कूल ओपन किया है।

सीकर (राजस्थान). सोशल मीडिया से हम केवल यही समझते हैं कि नए-नए दोस्त बनाओ और शॉर्ट वीडियो देखो। लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में इसी सोशल मीडिया की मदद से हजारों बच्चों का भविष्य सुधरेगा। मामला राजस्थान के चुरू जिले का है। यहां के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ओंकारमल की रिटायर होने के बाद स्कूल लेक्चरर के पद पर नौकरी लगी। ओंकारमल का हमेशा से सपना रहा कि वर्तमान में आधुनिक हो रहे कल्चर में वह गांव के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दें।

60 लाख की लोन लेकर गरीब बच्चों के लिए खोला है स्कूल

Latest Videos

ऐसे में उन्होंने 60 लाख रुपए का लोन लेकर गांव में एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोल दी। जिसकी हर महीने किस्त ओंकारमल का बेटा भरता था। लेकिन ओंकार मल के बेटे की आकस्मिक मौत हो जाने के बाद वह इतने भी सक्षम नहीं रहे कि समय पर किस्त भर दे। जैसे तैसे ओंकारमल ने कुछ राशि तो जमा करवाई। लेकिन इसके बाद वह राशि को चुका नहीं पाए और उसका ब्याज भी लगातार बढ़ता गया। करीब सात 60 लाख की राशि बकाया हो गई।

17 लाख जुटाए...लेकिन देना हैं 43 लाख टोटल

ईएमआई समय पर जमा नहीं होने पर संबंधित बैंक ने बिल्डिंग को नीलाम करने का नोटिस जारी कर दिया। ऐसे में अब ओंकारमल ने आम जनता से सहयोग के लिए फेसबुक पर लाइव आकर मदद मांगी नतीजा यह निकला कि उस लाइव के बाद अब तक करीब 17 लाख रुपए का सहयोग मिल चुका है। लेकिन अभी भी भवन को नीलाम होने से बचाने के लिए करीब 43 लाख रुपए चाहिए। भवन की नीलामी 25 मई को होगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live