कौन है शबाना: जिसकी प्रेम कहानी ने मचाया तहलका, डिलीवरी बॉय को दे बैठी दिल

राजस्थान के चूरू जिले में एक 19 वर्षीय लड़की ने अपने परिवार के विरोध के बावजूद एक कूरियर डिलीवरी बॉय से शादी करने का फैसला लिया है। लड़की ने पुलिस से सुरक्षा और शादी की अनुमति मांगी है।

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहां एक 19 वर्षीय लड़की ने अपने परिवार से बगावत कर एक कूरियर डिलीवरी बॉय से शादी करने का फैसला लिया है। यह मामला चूरू जिले के कड़वासर गांव का है।

कौन है शबाना?

Latest Videos

शबाना नाम की यह लड़की कड़वासर गांव की रहने वाली है। उसके पिता विदेश में रहते हैं। शबाना ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। शोएब, जो एक कूरियर डिलीवरी बॉय है, अक्सर शबाना के घर कोरियर देने आता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे प्यार हो गया।

परिवार का विरोध

जब शबाना ने अपने परिवार को शोएब से शादी करने की इच्छा जताई तो उसके परिवार ने इसका विरोध किया। परिवार ने शबाना के लिए एक अलग रिश्ते की बात की, लेकिन शबाना ने शोएब के साथ ही रहने की जिद की।

एसपी ऑफिस पहुंची शबाना

परिवार के विरोध के बाद शबाना शोएब के साथ चूरू के एसपी ऑफिस पहुंच गई। दोनों ने पुलिस से सुरक्षा और शादी करने की अनुमति मांगी। शबाना का कहना है कि वह बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है। वह शोएब से प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है।

पुलिस अधीक्षक ने दिए आदेश

शबाना के मामले पर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।

क्या कहती है शबाना?

शबाना का कहना है कि वह शोएब को करीब 3 साल से जानती है। शोएब जब कोरियर डिलीवरी का काम करता था, तब से वह उसे पसंद करने लगी थी। शबाना ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया और दोनों की रजामंदी से यह रिश्ता आगे बढ़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें
महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी
खो खो विश्व कप 2025 कोच अश्वनी शर्मा बर्मिंघम 2027 संस्करण पर एक्सक्लूसिव
राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री