16 साल के किशोर को कोबरा डसा- घरवाले सांप को भी पकड़कर ले गए अस्पताल, जानें वजह

Published : Dec 06, 2024, 12:19 PM IST
A 16-year-old minor was bitten by a cobra snake

सार

चुरू जिले के कड़वासर गांव में एक 16 साल के लड़के को कोबरा सांप ने डंस लिया। परिजनों ने सांप को पकड़कर अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज जारी है।

चुरू। राजस्थान में सांपों के द्वारा लोगों को डंसने के हम कई मामले सुनते हैं। ऐसा होता है कि लोग सांप से डर जाते हैं, लेकिन राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल के नाबालिग लड़के को सांप ने डस लिया। घरवालों को पता चला तो पहले तो लड़के को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन फिर रुक गए और ढूंढकर पहले सांप को पकड़ा और फिर नाबालिग के साथ उस सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंच गए। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

कपड़े निकालते समय किशोर को सांप ने डसा

दरअसल चुरू जिले के कड़वासर गांव में स्थित ढाणी में 16 साल का रवि कपड़े पहनने के लिए खड़ा था। जैसे ही उसने कपड़े निकालने के लिए हाथ डाला तो वहां अंदर बैठा कोबरा सांप बाहर निकला और कुछ ही सेकेंड में रवि को डस लिया। सांप के डसने के कुछ देर बाद ही रवि की तबियत बिगड़ने लगी।

कट्टे में भरकर सांप को अस्पताल ले गया परिवार

घरवालों को जानकारी हुई तो तुरंत रवि को लेकर पहले गोगामेड़ी गए और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में एक कट्टे को देखकर अस्पताल का स्टाफ भी दंग रह गया। क्योंकि उस कट्टे में वही कोबरा सांप भरा गया था, जिसने रवि को डसा था। यह देखकर पूरे अस्पताल में खलबली मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। हालांकि बाद में लोगों को समझा बुझाकर सांप अस्पताल लाने की वजह बताई गई तो लोग शांत हुए। 

क्यों अस्पताल में लेकर गए सांप

अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है कि कई बार सांप के डंसने के बाद पता नहीं चल पाता कि कौन से सांप ने डसा है। इसलिए वह सांप को अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फिलहाल रवि का अस्पताल में इलाज जारी है। आपको बता दें कि चुरू जैसे जिलों में सांप कांटने के बेहद कम मामले आते है। यहां रेगिस्तानी इलाकों में सांपों की कई प्रजातियां है लेकिन वह आबादी क्षेत्र में बहुत कम आती है।

 

ये भी पढ़ें…

राजस्थान में बांग्लादेशी बस्तियों पर सर्जिकल स्ट्राइक,जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

ढाई साल पहले युवती से दोस्ती, शादी हुई तो दोस्त रात में कर गया चौंकाने वाला कांड

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी