ढाई साल पहले युवती से दोस्ती, शादी हुई तो दोस्त रात में कर गया चौंकाने वाला कांड

Published : Dec 06, 2024, 10:09 AM IST
Rajasthan News Three accused arrested in the case of suspicious death

सार

राजस्थान के दौसा में विवाहिता की संदिग्ध मौत का खुलासा। प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। परिवार ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप।

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 30 नवंबर को विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते पूरी वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक की पूछताछ में कई अहम बिंदु सामने आए हैं।

घर के पास अधमरी हालत में मिली थी युवती

इस मामले में विवाहिता पूजा मीणा के भाई चंद्र प्रकाश मीणा ने 30 नवंबर को मामला दर्ज करवाया कि उसकी छोटी बहन गायब हो गई है। उसे उन्होंने घर के आस-पास बहुत खाेजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। घर से करीब 400 मीटर दूर पानी के टैंक के पास वह लेटी हुई दिखाई दी। जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे और गले में एक चुन्नी बंधी हुई थी। घरवालों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी।

परिवार ने ससुराल वालों पर जताया था शक

पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रकाश ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 2024 में अशोक मीणा के साथ हुई। परिवार के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या होने में ससुराल वालों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। जिसके बाद तीन आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा, लोकेश मीना और दीपक मीणा को गिरफ्तार किया।

ब्वायफ़्रेंड ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या 

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि करीब ढाई साल पहले विवाहिता पूजा मीणा की जितेंद्र मीणा से दोस्ती हुई। 29 नवंबर की रात जितेंद्र मीणा अपने दो दोस्तों दीपक और लोकेश के साथ विवाहिता से मिलने के लिए आया था। जहां पर जितेंद्र के द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट की गई और फिर अधमरी हालत में उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए। जितेंद्र मीणा ने पुलिस को बताया कि इधर काफी दिनों से पूजा उसे ब्लैकमेल करने लगी थी, जिसकी वजह से वह परेशान हो गया था। उससे पीछा छुड़ाना चाह रहा था। कई बार उसे मना भी किया लेकिन जब वह नहीं मानी तो अंतत: उसे मारना पड़ा।

 

ये भी पढ़ें…

राजस्थान में बांग्लादेशी बस्तियों पर सर्जिकल स्ट्राइक,जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

प्रयागराज कुंभ जाने का प्लान है तो यह स्कीम शानदार, 6 दिन का है जबरदस्त प्लान

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट