सार

2024 कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे उदयपुर से स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन जयपुर, आगरा होते हुए प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या जाएगी, जिसमें यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएँगे।

जयपुर. प्रयागराज में 2024 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष टूर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उदयपुर से 24 जनवरी को सुबह 8 बजे रवाना होगी और जयपुर, अलवर, आगरा होते हुए वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या तक जाएगी। यात्रियों को पांच रातों और छह दिनों की यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह यात्रा 29 जनवरी को समाप्त होगी।

रेलवे के इस पैकेज में कितना आएगा खर्च

ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इनमें प्रयागराज का त्रिवेणी संगम, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर और अयोध्या में रामलला के दर्शन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त गंगा आरती का विशेष दर्शन भी यात्रियों को कराया जाएगा। यात्रियों के लिए विशेष रूप से 698 सीटों वाली ट्रेन में थर्ड एसी और सामान्य स्लीपर कोच होंगे। इसमें दो प्रकार के पैकेज उपलब्ध होंगे... स्टैंडर्ड और इकोनॉमी। स्टैंडर्ड पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 28,340 रुपये होगा, जबकि इकोनॉमी पैकेज का किराया 20,375 रुपये रहेगा।

रहने से लेकर खाने की तक की सुविधा देगा रेलवे

यात्रा के दौरान प्रयागराज में यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा तैयार किए गए स्पेशल टैंटों में ठहराया जाएगा। इन टैंटों में 4 लोग एक साथ ठहर सकते हैं। यात्रियों के लिए भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इस यात्रा में यात्रियों को न केवल धार्मिक स्थल देखने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे एक अनोखी सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा भी बनेंगे।इस विशेष टूर ट्रेन का उद्देश्य महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुविधाजनक और यादगार यात्रा अनुभव प्रदान करना है। सभी यात्री इस यात्रा के दौरान अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हुए विभिन्न स्थानों की महिमा का अनुभव करेंगे।