सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में देशभर में बदनाम राजस्थान में अब छोटी कक्षाओं के पेपर भी लीक होने लगे हैं। यहा परीक्षा से ठीक पहले 9 वीं 11 वीं समान पात्रता परीक्षा के पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द करना पड़ी।
जयपुर. सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल के मामलों में पूरे देश में बदनाम हो रहे राजस्थान में अब नई कहानी सामने आई है। अब प्रदेश में स्कूल की मामूली परीक्षाओं के पेपर भी लीक होने लग गए। ऐसा मामला राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आया है। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड गई और उसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखें जारी की जा रही हैं। स्कूल परीक्षाओं में इस तरह से पेपर लीक या चोरी होने का यह पहला ही मामला है। इस मामले में प्रिसिंपल समेत तीन सरकारी कार्मिक सस्पैंड कर दिए गए हैं और केस अलग से दर्ज कराया जा रहा है।
छह अप्रैल से शुरू होनी थी परीक्षा
दरअसल राजस्थान में होने वाली जिला समान परीक्षा छह अप्रैल को आयोजित होनी थी। यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ आयोजित की जाती है। छह अप्रैल को होने वाले विषय का पेपर सिरोही जिले के सरतरा गांव में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की अलमारी से चोरी हो गए। सवेरे स्टाफ पहुंचा तो पेपर चोरी का पता चला। इसकी सूचना तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजी गई। तुरत फुरत में फैसला लिया गया कि परीक्षा रद्द कर दी जाए। उसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। यह पेपर नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के थे।
यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स
इन कर्मचारियों को किया सस्पेंड
इस मामले में अब स्कूल के प्रिसिंपल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक नाइट स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। अब परीक्षाओं का टाइम टेबल 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा। उससे पहले पूरे प्रदेश में चैकिंग शुरू कर दी गई है। समान पात्रता परीक्षा में नवीं और ग्यारवीं कक्षा की परीक्षाएं होती हैं।
यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत