प्रधानमंत्री मोदी से किस बात की गारंटी मांग रहे मुख्यमंत्री गहलोत, जानें पूरा मामला

Published : Sep 27, 2023, 07:42 PM IST
gehlot

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम से अपने 18 जिलों की चुनावी मैराथन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा।  

जयपुर। राजस्थान में चुनाव करीब आते ही भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं। दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में आज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मैराथन चुनावी यात्रा भी शुरू हो गई है। बुधवार को जयपुर से ही इस यात्रा का आरंभ हुआ। इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। 

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बोले गहलोत
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी राजस्थान को लेकर कई वादे कर रहे हैं। ऐसे में पहले वह राजस्थान की जनता को ये गारंटी दें कि वह कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे। इसके बाद यहां आकर जनता से वोट मांगें। 

पढ़ें राजस्थान में चुनावी मैराथन पर निकले आज से सीएम गहलोत, जानें कहां-कहां करेंगे दौरा

गहलोत ने उपराष्ट्रपति को दौरों पर भी सवाल उठाए
मुख्यमंत्री गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी कुछ भी करे, कितने भी दौरे करे लेकिन यहां की जनता सब समझती है। गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लिए जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- हमें राहुल गांधी की चुनौती स्वीकार है, जानें पूरा मामला

जनता को भरोसा दें कि कांग्रेस की योजनाएं लागू रहने देंगे
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री आजकल गारंटी बहुत देते हैं। मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि अगली बार जब राजस्थान आएं तो यहां की जनता को भी एक गारंटी दें कि कांग्रेस सरकार की जो जनकल्याण योजनाएं चल रही हैं, उसे बंद नहीं करेंगे। सरकार ने जो कानून बनाए हैं वह बने रहने दें।

गारंटी दें पीएम प्रदेश में लागू स्कीमें चलती रहेंगी
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहें कि भाजपा की सरकार आएगी तो राजस्थान में ओपीएस लागू रहेगी, जो कानून कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं वे लागू रहेंगे। पीएम मोदी को ये गारंटी जनता को आकर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां आएंगे लच्छेदार बातें करेंगे बस। आप जानते हो मार्केटिंग के तो उस्ताद हैं वो, वह देश में मार्केटिंग के गुरु हैं। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी