राजस्थआन के अनूपगढ़ में मुर्गी चोरी करने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने युवक को घर बुलाकर पेड़ से बांधकर इतना पीटी कि उसकी जान चली गई।
अनूपगढ़। राजस्थान में बनाए गए नए जिले अनूपगढ़ से मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आ रही है। यहां मुर्गी के चक्कर में एक युवक को इतनी यातनाएं दी गईं कि उसकी जान ही चली गई। मामला घड़साना थाना इलाके का है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को अरेस्ट कर लिया है जबकि उसके दो साथी फरार हैं।
मुर्गियां चुराने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद
जिले के घड़साना थाना क्षेत्र के रामकिशन बाबरी नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई। घर के नजदीक ही रहने वाले फत्तू नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया है। फत्तू के घर से राम किशन ने दो दिन पहले तीन मुर्गियां चुरा ली थीं। फत्तू ने मुर्गियां वापस मांगी तो रामकिशन ने कहा कि एक मुर्गी तो काट दी गई है और अब पेट में चली गई है और बाकी दो का भी यही हाल होगा। इस पर फ्तू को गुस्सा कर चला गया।
पढ़ें राजस्थान में बर्बरता: 2 बहनों की दो सगे भाईयों से हुई शादी...विवाह के बाद पीट-पीटकर मार डाला
घर बुलाकर पेड़ से बांधकर पीटा
फत्तू ने बुधवार की रात रामकिशन को किसी बहाने से अपने घर बुला लिया। रामकिशन घर पहुंचा वहां पहले से ही फत्तू अपने भांजे और दामाद के साथ घात लगाकर बैठा हुआ था। तीनों ने मिलकर रामकिशन को एक पेड़ से बांध दिया और फिर इतना पीटा कि उसकी हड्ड़ियां तोड़ दीं। आसपास के लोगों ने आवाज सुन इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए।
एक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश
पुलिस ने घायल रामकिशन को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आज सवेरे फत्तू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले बांरा जिले में बकरा चोरी करने के मामले में मर्डर हुआ था। तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। उसकी लाश को नाले में फेंक दिया गया था।