
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां डीजे पर डांस करते हुए अचानक 30 साल का एक युवक अचानक गिर गया और बेसुध हो गया। युवक एक शादी में पत्नी और बच्चे के साथ आया था। परिवार के सामने ही उसकी जान चली गई। उसे हॉस्पिटल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिल सका।
डांस करते-करते गई जान
डीजे पर डांस करने के दौरान अचानक युवक फ्लोर पर ही बैठ गया। परिवार उसे लेकर अस्पताल गया लेकिन तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। दरअसल पाली जिले के सोजत इलाके में रहने वाला पूरणचंद सिरोही में अपने किसी परिचित के यहां शादी में गया था। शादी के जश्न के बीच 24 सितंबर को डीजे पर लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान पूरण चंद, उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा भी डांस करने पहुंच गए।
पढ़ें भाजपा नेता सुभाष राड की हार्ट अटैक से मौत, शेखावटी से टिकट लेने के लिए कर रहे थे कोशिश
शादी में परिवार संग डांस कर रहा था युवक
डीजे पर डांस करने के दौरान पहले तो बेटे को साथ लेकर पूरण चंद नाचने लगा फिर बच्चा चला गया तो वह अकेले ही डांस फ्लोर पर थिरकने लगा। इस दौरान अचानक वह नीचे गिरा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल भी ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस भी पहुंची तो पता चला कि हार्ट अटैक युवक की मौत होना बताया जा रहा है। परिवार में गम का माहौल है।
कोरोना के बाद से आए कई केस
कोरोना के बाद से राजस्थान ही नहीं देश भर से इस तरह के कई केस सामने आए हैं। अचानक देखते ही देखते कम उम्र के लोगों की जान चली गई है। राजस्थान में इसी तरह से एक साल के दौरान पांच डॉक्टर्स तक की जान जा चुकी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।