राजस्थान में NIA की सबसे बड़ी रेड: आधी रात को खालिस्तानी और गैंगस्टर समर्थकों को पकड़ा

Published : Sep 27, 2023, 01:31 PM IST
NIA

सार

एनआई ने राजस्थान में सात शहरों में रेड डाली। खालिस्तानी समर्थक और गैंगस्टर से संपर्क में रहने वालों कुछ संदिग्धों को डीटेन भी किया गया है।

जयपुर। खालिस्तानियों को लेकर कनाडा और भारत के संबध खराब होने के बाद अब केंद्र सरकार की एजेंसी एनआईए ने देश की सबसे बड़ी रेड डाली है। एनआईए ने राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में देर रात से रेड करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

सात शहरों में एनआईए की रेड
इसमें राजस्थान के सात शहरों में रेड की गई है। रेड के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लेने की सूचना भी मिल रही है। राजस्थान में ये रेड गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, जैसलमेर और नागौर में की जा रही है। इसमें से कई जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जोधपुर के पीपाड़ और आसपास के क्षेत्र से एक युवक को पकड़ा गया है। 

पढ़ें NIA का बड़ा खुलासा: भारत के विभाजन की साजिश रच रहा पन्नू !

खलिस्तानी आतंकियों को सपोर्ट करने की जानकारी
गंगानगर के रजियासर और अनूपगढ़ इलाकों से दो युवकों को पकड़ा गया है। उनमें से एक गंगानगर के ही एक निजी कॉलेज का छात्र नेता बताया जा रहा है। उसके पास से खालिस्तानी आतंकियों को सपोर्ट करने के बारे में दस्तावेज और जानकारी मिली है। इसके अलावा अजमेर से भी कुछ लोगों को हिरासत में लेने की सूचना सामने आ रही है।

टेरर फंडिंग को लेकर राजस्थान में पहले भी रेड
गौरतलब है कि इससे पहले भी टेरर फंडिग को लेकर राजस्थान में एनआईए कई बार रेड कर चुकी हे। लेकिन खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर गठबंधन को लेकर यह पहली बार इतनी बड़ी रेड है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सक्रिय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, अनमोल विश्नोई, गोल्डी बराड समेत कुछ अन्य गैंगस्टर्स में से कुछ गैंगस्टर को इसी साल जून महीने में एनआईए की ओर से आतंकी घोषित किया जा चुका है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची