सार
राजस्थान के अलवर से खौफनाक खबर है। जहां दो बहनों की शादी दो सगे भईयों के साथ हुई थी। लेकिन विवाह के बाद उनपर अत्याचार होने लगा। दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो दोनों पत्नियों को खौफनाक तरीके से मार डाला।
अलवर. बेटियों की शादी करने के लिए मध्यम वर्ग के परिवार में पिता अपने जीवन भर की पूंजी लगा देता है। उसके बावजूद भी कई मामलों में ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहते हैं। दहेज नहीं देने पर बेटियों के साथ बर्बरता की जाती है और कई बार उन्हें मौत के घाट भी उतार दिया जाता है। इसी तरह का एक बड़ा मामला राजस्थान के अलवर जिले से सामने आया है। दोनों बहनों की शादी दो भाइयों से की गई थी, उनकी उम्र मात्र 20 और 21 साल थी, लेकिन इतनी कम उम्र में उन्हें मौत मिली । दोनों को उनके पति और ससुराल वालों ने इतनी बुरी तरह से पीटा की उनकी जान चली गई । उसके बाद दोनों की लाशों को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन जैसे तैसे पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस मौके पर जा पहुंची। पति और ससुराल वाले मौके से फरार हैं, अब पिता के पास बेटियों के लाशों पर रोने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
दो साल पहले दो सगे भाइयों से हुई थी बहनों की शादी
पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के नगला फरासिया गांव में रहने वाले शैलेंद्र और कैलाश की शादी 1 दिसंबर 2021 को पास के गांव में रहने वाले राजेंद्र जाट की बेटियों वंदना और अंजना से की गई थी । शादी में पिता ने करीब ढाई लाख रुपये दहेज , दो मोटरसाइकिल और जेवर एवं अन्य सामान अपने दोनों दामाद को दिया था । शादी में सैकड़ो लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था । लेकिन शादी के कुछ सप्ताह के बाद ही शैलेंद्र और कैलाश ने अपनी पत्नियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । समाज के पंच पटेल बुलाए गए तब कुछ दिन दोनों भाइयों ने मारपीट नहीं की और अपने किए पर माफी मांगी।
विवाह के बाद पतियों ने शुरू किया अत्याचार
लेकिन कुछ दिन से दोनों बहनों पर फिर से अत्याचार शुरू हो गए । दो दिन पहले दोनों बहनों ने अपने पिता को फोन करके कहा था कि अब वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे और हुआ भी यही। शुक्रवार रात ही दोनों को इतना पीटा गया कि दोनों की जान चली गई। उसके बाद शनिवार रात परिवार के लोग चुपचाप नजदीक के मोक्ष धाम में दोनों बहनों को जलाने के लिए पहुंच गए , लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पति और ससुराल वाले वहां से फरार हो गए।
पति और ससुरालवाले हैं घर छोड़कर हैं फरार
गांव वालों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों बहनों के पिता और परिवार को इसके सूचना दी । दोनों के शव पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं । उन्हें मुर्दा घर में रखवाया गया है । फरार पति और ससुराल के लोगों की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है।