राजस्थान में चुनावी मैराथन पर निकले आज से सीएम गहलोत, जानें कहां-कहां करेंगे दौरा

राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले सीएम गहलोत ने अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वह आज से चुनावी मैराथन पर हैं और 18 जिलों में 3000 किलोमीटर का सफर कर जनता से रूबरू होंगे।

Yatish Srivastava | Published : Sep 27, 2023 10:24 AM IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। आगामी 10 दिनों के भीतर राजस्थान में आचार संहिता लग जाएगी। इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में सरकार रिपीट करवाने को लेकर अपने चुनावी प्रचार मैराथन की शुरुआत कर दी है। आज से सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के 18 जिलों में कुल 3000 किलोमीटर का सफर पर निकले हैं।

बिरला ऑडिटोरियम से यात्रा शुरू
सीएम अशोक गहलोत का यह पूरा सफर हेलीकॉप्टर के जरिए होगा लेकिन प्रयास है कि आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश के इन 18 जिलों में जाकर वह जनता से रूबरू हों। सीएम गहलोत ने आज अपनी यात्रा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आम सभा कर शुरू की है। 

Latest Videos

पढ़ें जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- हमें राहुल गांधी की चुनौती स्वीकार है, जानें पूरा मामला

आज सीकर में खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करेंगे सीएम
अब सीएम आज के दिन सीकर के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने वाले हैं। इसके बाद सीएम सालासर बालाजी और इन 18 जिलों में स्थित अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करेंगे। सीएम अशोक गहलोत इन 18 जिलों के दौरे के दौरान प्रदेश के मीडिया संस्थानों की ओर से आयोजित युवा संवाद कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं से रूबरू होंगे और उनसे राय लेंगे।

हर जिले में 2 घंटे ही रुकेंगे सीएम
सीएम अशोक गहलोत का किसी भी जगह कार्यक्रम 2 घंटे से ज्यादा का नहीं होगा। सीएम अशोक गहलोत मंदिरों में भी केवल आधे घंटे तक ही रुकेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत अपने इस चुनावी मैराथन में जयपुर के अलावा सीकर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और बांसवाड़ा जिलों का दौरा करेंगे। यहां जनता से रूबरू होने के साथ वह कांग्रेस सरकार की योजनाओं और सफलता बताने के साथ भाजपा सरकार की नीतियों में खामियों को लोगों के सामने रखेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी