CM भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट: घायलों को खुद अस्पताल लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री

Published : Dec 11, 2024, 06:04 PM IST
CM bhajanlal sharma car convoy

सार

जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में भीषण हादसा हुआ। कई गाड़ियां टकराईं और तीन पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। सीएम खुद घायलों को अस्पताल लेकर गए।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियों की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना जयपुर के व्यस्त अक्षय पात्र चौराहे के पास दोपहर बाद हुई। घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है तीन पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे हैं।

अचानक से काफिले की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्यमंत्री का काफिला सामान्य रूप से चौराहे से गुजर रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार सामने आ गई। इस अप्रत्याशित घटना के कारण काफिले में शामिल वाहनों के ड्राइवरों का संतुलन बिगड़ गया। काफिले की एक बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जबकि एक अन्य गाड़ी पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। हादसे के चलते काफिले में शामिल एक आर्टिका कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल तुरंत गाड़ी से उतरे और…

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने घायल व्यक्ति के हालात के बारे में पूछा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री खुद भी घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल गए और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

जानिए क्या रही हादसे की मुख्य वजह

घटना के बाद पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक आई कार हादसे की मुख्य वजह बनी। इस घटना ने एक बार फिर से वीआईपी काफिलों के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी