
जोधपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। पहली बार सरकार सुर्खियों में तब आई। जब सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे के घर पर बुलडोजर चला। अब एक बार फिर सरकार चर्चा में है। क्योंकि आज राजस्थान में फिर हत्यारे के घर पर बुलडोजर चला है।
चोरी के लिए महिला किया था कत्ल
यह पूरी कार्रवाई जोधपुर के लांबा गांव में हुई। दरअसल जोधपुर के बिलाड़ा में 23 दिसंबर को दो युवकों ने चोरी करने के लिए घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी थी। क्योंकि इनके चोरी करने के दौरान महिला जाग गई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला की बेटी और भतीजी पर भी हमला किया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिस जगह आरोपी अनिल का मकान है वहां अतिक्रमण किया हुआ है।
जब आरोपी के घर पर चलने लगा बुलडोजर
आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। घटना में शामिल आरोपी अनिल और उसके परिवार ने गांव के सरकारी रास्ते की भूमि पर 15 साल पहले अतिक्रमण कर लिया था। वहां उन्होंने मकान भी बना लिया। पहले इन्हें नोटिस भी दिया गया लेकिन जब इन्होंने खुद की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया तो आज यह कार्रवाई की गई।
दादागिरी और दबंगई को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं इस मामले में जोधपुर के ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी अनिल के घर को अतिक्रमण में चिन्हित किया गया था। जिसे आज पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया है। इसका एक ही संदेश है कि समाज में दादागिरी और दबंगई करने वालों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।