
जयपुर. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद हालही कई आईएएस और आरएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इन अफसरों को निर्धारित तारीख के अंदर जहां तबादला हुआ है वहां ज्वाइन करना था। लेकिन समय निकलने के बाद भी जब आरएएस अफसरों ने ज्वाइन नहीं किया तो सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें नोटिस थमा दिया है। जिससे राजस्थान के आरएएस अफसरों में हड़कंप मच गया है।
एक्शन में राजस्थान सीएम
भजनलाल शर्मा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी आरएएस अफसरों को नोटिस दिए हैं । 10 से ज्यादा अफसर को नोटिस देने के बाद अचानक हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी संख्या में पहले एक साथ एक ही दिन में कभी अफसरों को नोटिस नहीं दिए गए हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण तबादला माना जा रहा है।
100 अफसरों के किए थे तबादले
दरअसल करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में 100 से ज्यादा आरएएस अफसरों के तबादले किए थे। तबादलों के बाद अफसरों को कहा गया था कि वह 5 से 7 दिन के अंदर अपनी नई जगह ज्वॉइन करें, ताकि राजस्थान की प्रशासनिक सेवाएं जारी रह सके और लोगों को कोई समस्या ना आए। लेकिन उसके बावजूद भी करीब 11 आरएएस अफसर ने अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन नहीं की। उसके बाद इसकी सूचना जब मुख्यमंत्री भजनलाल तक पहुंची तो उन्हें लगा कि अफसर वापस पुरानी जगह पर आने के लिए सेटिंग करने में जुटे हुए हैं।
इन अफसरों को दिया नोटिस
जब सीएम ने सचिवालय प्रशासनिक अफसर से इस बारे में जानकारी मांगी तो उन्हें पता चला कि 11 आरएएस अफसर ने अभी ज्वाइन नहीं किया है। इन अफसर में सुमन सोनम, सुरेंद्र सिंह यादव, हनुमान सिंह राठौड़, प्रभजोत गिल, हेमराज कुमार, राकेश यादव, जगदीश सिंह, भावना गुप्ता, प्रतिभा सिंह, पुनीत कुमार और श्रीकांत व्यास शामिल है। इन अफसरों को नोटिस दिया गया है और इनसे पूछा गया है कि इन्होंने अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन क्यों नहीं की, जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह पहला बड़ा एक्शन है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।