न रिश्वत ली न बिगाड़ा केस: फिर भी 20 इंस्पेक्टर एक साथ सस्पेंड, CM को आया गुस्सा?

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 20 ट्रेनी इंस्पेक्टर सस्पेंड। बीकानेर रेंज के आईजी ने 9 और ट्रेनी एसआई को किया निलंबित। 75 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई।

 जयपुर. राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक कार्रवाई जारी है। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने शनिवार को 9 और ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया। इनमें करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई, मंजू देवी और सुभाष विश्नोई शामिल हैं। सस्पेंड करने वाले थानेदारों की संख्या अब बीस तक पहुंच चुकी है। ऐसा राजस्थान पुलिस के 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

जानिए कौन इंस्पेक्टर कहां से हुआ सस्पेंड

सस्पेंड किए गए एसआई में से मंजू विश्नोई बीकानेर में और मंजू देवी हनुमानगढ़ में तैनात थीं, जबकि अन्य को श्रीगंगानगर भेजा गया था। इसी तरह अजमेर रेंज के आईजी ने सुभाष विश्नोई को निलंबित किया। इससे पहले शुक्रवार को 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया गया था। इनमें जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज से 11 ट्रेनी एसआई को निलंबित किया गया था। जयपुर रेंज में तैनात राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत को सस्पेंड किया गया। कोटा रेंज में मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणु कुमारी निलंबित हुए। वहीं, चित्तौड़गढ़ रेंज से दिनेश विश्नोई और मनोहरलाल विश्नोई पर भी कार्रवाई हुई।

Latest Videos

पेपर लीक मामले में अब तक 45 गिरफ्तार

एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पेपर लीक मामले में अब तक 45 से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ जमानत पर रिहा होकर वापस आए थे और उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया था। हालांकि, ज्वाइनिंग के कुछ ही समय बाद इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होनें एक भी दिन ड्यूटी नहीं की थी।

राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा सवाल?

पेपर लीक मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहे हैं। जांच में अब तक कई नाम सामने आए हैं और सस्पेंड किए गए अधिकारियों की संख्या बढ़ सकती है। यह मामला राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस की थानेदार ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रच दिया इतिहास

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर