
जयपुर. राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक कार्रवाई जारी है। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने शनिवार को 9 और ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया। इनमें करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई, मंजू देवी और सुभाष विश्नोई शामिल हैं। सस्पेंड करने वाले थानेदारों की संख्या अब बीस तक पहुंच चुकी है। ऐसा राजस्थान पुलिस के 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
सस्पेंड किए गए एसआई में से मंजू विश्नोई बीकानेर में और मंजू देवी हनुमानगढ़ में तैनात थीं, जबकि अन्य को श्रीगंगानगर भेजा गया था। इसी तरह अजमेर रेंज के आईजी ने सुभाष विश्नोई को निलंबित किया। इससे पहले शुक्रवार को 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया गया था। इनमें जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज से 11 ट्रेनी एसआई को निलंबित किया गया था। जयपुर रेंज में तैनात राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत को सस्पेंड किया गया। कोटा रेंज में मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणु कुमारी निलंबित हुए। वहीं, चित्तौड़गढ़ रेंज से दिनेश विश्नोई और मनोहरलाल विश्नोई पर भी कार्रवाई हुई।
एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पेपर लीक मामले में अब तक 45 से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ जमानत पर रिहा होकर वापस आए थे और उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया था। हालांकि, ज्वाइनिंग के कुछ ही समय बाद इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। उन्होनें एक भी दिन ड्यूटी नहीं की थी।
पेपर लीक मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहे हैं। जांच में अब तक कई नाम सामने आए हैं और सस्पेंड किए गए अधिकारियों की संख्या बढ़ सकती है। यह मामला राज्य की पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस की थानेदार ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रच दिया इतिहास
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।