गाय-भैंस, भेड़-बकरी और ऊंट के मरने पर मिलेगा पैसा, इस राज्य में आई शानदार स्कीम!

राजस्थान सरकार 21 लाख पशुओं का मुफ़्त बीमा करवा रही है! गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट के लिए 40,000 रुपये तक का मुआवजा। 12 जनवरी तक MMPBY ऐप या पोर्टल पर आवेदन करें।

जयपुर. राजस्थान में साल 2024 के बजट में प्रदेश सरकार ने 21 लाख पशुओं का फ्री बीमा करवाने की घोषणा की थी। सरकार की इस घोषणा के लिए अब काम शुरू हो चुका है। इस मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12 जनवरी तक योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे।

जानिए इन पशुओं की मौत पर कितना मिलेगा मुआवजा

इस योजना में पशुपालकों को गाय,भैंस,बकरी, भेड़ और ऊंट की मौत पर 40 हजार रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। योजना में गाय,भैंस और ऊंट के लिए 40 हजार रुपए,भेड़ और बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। यदि आवेदनों की संख्या 21 लाख से ज्यादा होती है तो लॉटरी से लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा।

Latest Videos

गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन से तय

हालांकि योजना के तहत दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से रहेगी। जिसमें प्रति लीटर दूध के लिए 3 हजार रुपए की दर से कीमत तय होगी तो वही दुधारू भैंस के लिए 4 हजार प्रति लीटर की दर से होगी। जो अधिकतम 40 हजार रुपए तक रहेगी।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी

फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। इसके बाद संभावना कम है कि सरकार आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाए। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो MMPBY ऐप या पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार के द्वारा पशुपालकों को राहत देने की योजना

इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार के द्वारा पशुपालकों को राहत देने के लिए की गई है। क्योंकि कई बार हम देखते हैं पशुपालक कर्ज लेकर पशुपालन का काम करते हैं लेकिन बीमारियों के चलते उनके पशुओं की मौत हो जाती है। जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गई है। जिससे कि पशुपालक बेफिक्र होकर पशुपालन कर सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts