गाय-भैंस, भेड़-बकरी और ऊंट के मरने पर मिलेगा पैसा, इस राज्य में आई शानदार स्कीम!

Published : Jan 05, 2025, 12:40 PM IST
Insurance for Cow Buffalo Sheep Goat and Camel in Rajasthan

सार

राजस्थान सरकार 21 लाख पशुओं का मुफ़्त बीमा करवा रही है! गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट के लिए 40,000 रुपये तक का मुआवजा। 12 जनवरी तक MMPBY ऐप या पोर्टल पर आवेदन करें।

जयपुर. राजस्थान में साल 2024 के बजट में प्रदेश सरकार ने 21 लाख पशुओं का फ्री बीमा करवाने की घोषणा की थी। सरकार की इस घोषणा के लिए अब काम शुरू हो चुका है। इस मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12 जनवरी तक योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे।

जानिए इन पशुओं की मौत पर कितना मिलेगा मुआवजा

इस योजना में पशुपालकों को गाय,भैंस,बकरी, भेड़ और ऊंट की मौत पर 40 हजार रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। योजना में गाय,भैंस और ऊंट के लिए 40 हजार रुपए,भेड़ और बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। यदि आवेदनों की संख्या 21 लाख से ज्यादा होती है तो लॉटरी से लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा।

गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन से तय

हालांकि योजना के तहत दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से रहेगी। जिसमें प्रति लीटर दूध के लिए 3 हजार रुपए की दर से कीमत तय होगी तो वही दुधारू भैंस के लिए 4 हजार प्रति लीटर की दर से होगी। जो अधिकतम 40 हजार रुपए तक रहेगी।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी

फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। इसके बाद संभावना कम है कि सरकार आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाए। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो MMPBY ऐप या पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार के द्वारा पशुपालकों को राहत देने की योजना

इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार के द्वारा पशुपालकों को राहत देने के लिए की गई है। क्योंकि कई बार हम देखते हैं पशुपालक कर्ज लेकर पशुपालन का काम करते हैं लेकिन बीमारियों के चलते उनके पशुओं की मौत हो जाती है। जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गई है। जिससे कि पशुपालक बेफिक्र होकर पशुपालन कर सकेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह