जयपुर. राजस्थान में साल 2024 के बजट में प्रदेश सरकार ने 21 लाख पशुओं का फ्री बीमा करवाने की घोषणा की थी। सरकार की इस घोषणा के लिए अब काम शुरू हो चुका है। इस मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12 जनवरी तक योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे।
इस योजना में पशुपालकों को गाय,भैंस,बकरी, भेड़ और ऊंट की मौत पर 40 हजार रुपए तक का मुआवजा मिलेगा। योजना में गाय,भैंस और ऊंट के लिए 40 हजार रुपए,भेड़ और बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। यदि आवेदनों की संख्या 21 लाख से ज्यादा होती है तो लॉटरी से लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा।
हालांकि योजना के तहत दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से रहेगी। जिसमें प्रति लीटर दूध के लिए 3 हजार रुपए की दर से कीमत तय होगी तो वही दुधारू भैंस के लिए 4 हजार प्रति लीटर की दर से होगी। जो अधिकतम 40 हजार रुपए तक रहेगी।
फिलहाल इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। इसके बाद संभावना कम है कि सरकार आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाए। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो MMPBY ऐप या पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार के द्वारा पशुपालकों को राहत देने के लिए की गई है। क्योंकि कई बार हम देखते हैं पशुपालक कर्ज लेकर पशुपालन का काम करते हैं लेकिन बीमारियों के चलते उनके पशुओं की मौत हो जाती है। जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गई है। जिससे कि पशुपालक बेफिक्र होकर पशुपालन कर सकेंगे।