सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान: राजस्थान में शुरू होगी जातीय जनगणना, चुनाव को लेकर दिया ये नारा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अगले दो महीने में होने वाले हैं। ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम गहलोत रोज नए डीसीजन ले रहे हैं। गहलोत ने अब राजस्थान में भी बिहार की तरह जल्द ही जातिगत जनगणना शुरू करने का ऐलान किया है।

जयपुर। बिहार की तरह राजस्थान में जल्द जातिगत जनणगना शुरू होने वाली है। शुक्रवार शाम को सीएम ने इसकी जानकारी दी और देर रात ही इसकी शुरुआत भी कर दी। दरअसल देर रात सीएम ने राजस्थान भर में 53 आरएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इन अफसरों में से अधिकतर को नए जिलों में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही जातिगत जनगणना का काम भी शुरु किया जा सकता है।

विधानसभा चुनाव को लेकर दिया नारा
दरअसल कल शाम कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से कहा कि जितने लोग हैं उसी हिसाब से उनका हक होना चाहिए। जातियों की संख्या का एक बार पता चलने के बाद काम आसान हो जाएगा और योजनाओं का निस्तारण भी उसी अनुसार होगा। सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा नारा होगा ‘काम किया है दिल से, कांग्रेस फिर से’।

Latest Videos

चुनाव से पहले जातीय जनगणना की याद क्यों आई ? 
राजस्थान में जातिगत जनगणना की मांग काफी समय से चल रही थीं। कांग्रेस के नेताओं ने कई बार अपने भाषणों में इस बारे में चर्चा भी की थी। कुछ महीनों पहले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता रघु शर्मा ने सीएम गहलोत से विधानसभा के दौरान भी इसकी मांग की थी। उस पर सीएम ने इसे जल्द ही कराने के लिए कहा था। अब चुनाव से पहले सीएम गहलोत को जनगणना की याद आ गई है।

पढ़ें राहुल गांधी का बिलासपुर दौराः कहा- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं PM मोदी?

सोमवार को दोबारा होगा जातीय जनगणना पर मंथन
जातिगत जनणगना का फैसला कांग्रेस के बड़े नेताओं की कोर कमेटी की बैठक में हुआ था। इस बैठक में सीएम गहलोत के साथ कई बड़े नेता शामिल थे और कई घंटों की चर्चा के बाद इस तरह की जनगणना पर फैसला लिया गया। इस बैठक में गहलोत के अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेता थे। जातिगत जनगणना को लेकर सोमवार को फिर से नेताओं की बैठक होनी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah