ये क्या...पायलट और गहलोत साथ-साथ, राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान के सीएम ने कही ये बात

Published : Aug 17, 2023, 12:07 PM IST
gehlot pilot

सार

सीएम गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। राजस्थान से दिल्ली तक इनके बीच की तकरार सामने आ चुकी है, लेकिन भाजपा नेता के राजेश पायलट को लेकर दिए बयान पर सीएम गहलोत अब सचिन पायलट के समर्थन उतर आए हैं।  

राजस्थान।  प्रदेश के इन दोनों ही दिग्गज नेताओं में कितनी राजनीतिक दुश्मनी है ये तो जगजाहिर है। दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते, बात करना तो दूर की बात है। लेकिन अब राजस्थान के ये दोनो नेता एक बड़े मुद्दे पर साथ आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता के पायलट के पिता को लेकर दिए गए बयान पर सीएम गहलोत भी विरोध में उतर आए हैं। पायलट का साथ देते हुए उन्होंने भाजपा नेता को जमकर खरीखोटी सुनाई है। 

बीजेपी नेता ने ये किया था ट्वीट
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक ट्वीट से राजस्थान में हंगामा खड़ा हो गया है। मालवीय ने लिखा कि राजेश पालयट ने पांच मार्च 1966 को मिजारेम के आइजोल में बम गिराए थे और उसके बाद राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी को कांग्रेस सरकार ने मंत्री बनाया था। विमान उड़ाने और बम गिराने वाले ये दोनों ही पायलट थे।

ये भी पढ़ें. भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान में बवाल, पायलट के पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

पायलट ने दिया था भाजपा नेता को ये जवाब
इस पर दिवंगत राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने इसका खंडन करते हुए अमित मालवीय को जवाब दिया कि मेरे पिता वायुसेना में अक्टूबर में नियुक्त हुए थे और उन्होनें बम गिराने में नहीं संधी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। सचिन पायलट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अमित मालवीय माफी मांगे ट्रेंड हो गया था। 

ये भी पढ़ें.  प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर मध्य प्रदेश में घमासान: बीजेपी नेता FIR कराने पहुंचे क्राइम ब्रांच…

अब सीएम गहलोत ने नहीं बीजेपी पर हमला
मामले में अब सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। गहलोत ने लिखा है कि कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे। उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदानों का अपमान कर रही है। इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए। इस मामले में दोनों नेताओं के बयान के बाद फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी