ये क्या...पायलट और गहलोत साथ-साथ, राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान के सीएम ने कही ये बात

सीएम गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। राजस्थान से दिल्ली तक इनके बीच की तकरार सामने आ चुकी है, लेकिन भाजपा नेता के राजेश पायलट को लेकर दिए बयान पर सीएम गहलोत अब सचिन पायलट के समर्थन उतर आए हैं।  

राजस्थान।  प्रदेश के इन दोनों ही दिग्गज नेताओं में कितनी राजनीतिक दुश्मनी है ये तो जगजाहिर है। दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते, बात करना तो दूर की बात है। लेकिन अब राजस्थान के ये दोनो नेता एक बड़े मुद्दे पर साथ आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता के पायलट के पिता को लेकर दिए गए बयान पर सीएम गहलोत भी विरोध में उतर आए हैं। पायलट का साथ देते हुए उन्होंने भाजपा नेता को जमकर खरीखोटी सुनाई है। 

बीजेपी नेता ने ये किया था ट्वीट
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक ट्वीट से राजस्थान में हंगामा खड़ा हो गया है। मालवीय ने लिखा कि राजेश पालयट ने पांच मार्च 1966 को मिजारेम के आइजोल में बम गिराए थे और उसके बाद राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी को कांग्रेस सरकार ने मंत्री बनाया था। विमान उड़ाने और बम गिराने वाले ये दोनों ही पायलट थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान में बवाल, पायलट के पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

पायलट ने दिया था भाजपा नेता को ये जवाब
इस पर दिवंगत राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने इसका खंडन करते हुए अमित मालवीय को जवाब दिया कि मेरे पिता वायुसेना में अक्टूबर में नियुक्त हुए थे और उन्होनें बम गिराने में नहीं संधी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। सचिन पायलट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अमित मालवीय माफी मांगे ट्रेंड हो गया था। 

ये भी पढ़ें.  प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर मध्य प्रदेश में घमासान: बीजेपी नेता FIR कराने पहुंचे क्राइम ब्रांच…

अब सीएम गहलोत ने नहीं बीजेपी पर हमला
मामले में अब सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। गहलोत ने लिखा है कि कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे। उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदानों का अपमान कर रही है। इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए। इस मामले में दोनों नेताओं के बयान के बाद फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts