अब घोषणाएंं नहीं करेंगे, सीधे योजनाओं का गारंटी कार्ड बाटेंगे सीएम गहलोत

सीएम गहलोत अब योजनाओं की घोषणाओं करने की बजाए अब किए जा रहे वादों का गारंटी कार्ड जनता को बांटेंगे। सीएम का कहना है कि पहले पह योजनाओं का गारंटी कार्ड बाटेंगे फिर उनको पूरा करके जनता दिखाएंगे।

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब केवल 4 महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार एक के बाद एक नई घोषणा कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने घोषणाएं करने से मना कर दिया है। हालांकि सीएम का कहना है कि अब वह घोषणा नहीं करेंगे बल्कि लोगों को सीधे गारंटी कार्ड देंगे और जब दोबारा उनकी सरकार दोबारा बनेगी तो उसे पूरा करके दिखाएंगे।

सीएम बोले- पहले गारंटी दूंगा, फिर उसे पूरा करके दिखाऊंगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने घोषणाएं करने में कोई कमी नहीं रखी है। मैंने पहले ही कहा था कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन मैं लाभकारी योजनाएं देते-देते नही थकूंगा। इसीलिए अब सोच ये है कि घोषणाएं करने की जगह गारंटी देना शुरू करूं और फिर सरकार बनते ही उस गारंटी को पूरा करके आपको लाभ दूं।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में आज से महिलाओं को मिलने लगे फ्री मोबाइल, जानिए पहले फेज में किसको मिलेगा स्मार्टफोन

महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देने के लिए 20 अगस्त से बांटेंगे गारंटी कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से एक करोड़ महिलाओं को फ्री स्माटफोन देने के लिए गारंटी कार्ड 20 अगस्त से बांटे जाने शुरू होंगे। गारंटी कार्ड हासिल करने वाली महिलाओं को आगे भी स्मार्टफोन फ्री में मिलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगे भी कांग्रेस सरकार कई योजनाओं की गारंटी देगी। इस सरकार ने फैसला करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। राजस्थान में विकास हो रहा है। यहां सरकार एक के बाद एक हर वर्ग के लिए घोषणा कर रही है।

पढ़ें Free Mobile Yojana Rajasthan : फ्री में मोबाइल दे रही सरकार, जानें आपको मिलेगा या नहीं?

अगले पांच सालों के लिए तैयार कर रहे माहौल
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता से लॉन्ग टर्म वादे करना शुरू कर चुके हैं। इसमें मुख्यमंत्री लोगों के बीच सरकार का माहौल कुछ इस तरह से बना रहे हैं कि केवल यह कार्यकाल ही नहीं अगले कार्यकाल में भी लोग योजनाओं का लाभ पाने के लिए उनकी ही सरकार को चुनें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड