तेज रफ्तार बस ने रामदेवरा दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन महिलाओं की मौत...कई घायल

राजस्थान के जोधपुर में रामदेवरा धाम जा रहे श्रद्धालुओं को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। 

राजस्थान। जोधपुर जिले में आज अलसुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पैदल ही रामदेवरा मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया। घटना 3 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग अभी घायल हैं। हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

रामदेवरा धाम जा रहे थे श्रद्धालु
हादसा जोधपुर के बिलाड़ा इलाके में हुआ। दरअसल रामदेवरा धाम में जल्द ही मेला आयोजित होने वाला है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु पहले ही पैदल पहुंचना शुरू कर देते हैं। ऐसे में शनिवार सुबह भी कुछ  श्रद्धालुओं का एक दल पैदल ही वहां के लिए जा रहा था। इस दौरान एक अनियंत्रित प्राइवेट बस उन्हें रौंदते हुए चली गई।

Latest Videos

पढ़ें. कार चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, 500 मीटर तक बोनट पर लटकी रही महिला, वीडियो वायरल लेकिन चालक और महिला का पता नहीं

हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक घटना करीब सुबह 4:30 बजे के लगभग हुई है। प्राइवेट बस जयपुर की तरफ से आ रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना में आशा देवी, बदाम देवी और प्रेम देवी की मौत हो गई। जबकि मनभर देवी, हेमराज, मीना और नेराजी घायल हो गए हैं। 

पढ़ें. बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में हादसा, रोलर मशीन के बीच गया कर्मचारी का सिर, धड़ से अलग होकर गिरा

स्थानीय लोग जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा इतना खतरनाक था कि जब तेज चीख पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो वे भी सहमे हुए थे। खून से लथपथ मृतकों के शव सड़क पर किनारे पर पड़े थे। हादसे में घायल पड़े अन्य लोग भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे। इसके पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी गई। कुछ देर में पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना