तेज रफ्तार बस ने रामदेवरा दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, तीन महिलाओं की मौत...कई घायल

Published : Aug 19, 2023, 10:39 AM IST
accident rajasthan

सार

राजस्थान के जोधपुर में रामदेवरा धाम जा रहे श्रद्धालुओं को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। 

राजस्थान। जोधपुर जिले में आज अलसुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पैदल ही रामदेवरा मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया। घटना 3 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग अभी घायल हैं। हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

रामदेवरा धाम जा रहे थे श्रद्धालु
हादसा जोधपुर के बिलाड़ा इलाके में हुआ। दरअसल रामदेवरा धाम में जल्द ही मेला आयोजित होने वाला है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु पहले ही पैदल पहुंचना शुरू कर देते हैं। ऐसे में शनिवार सुबह भी कुछ  श्रद्धालुओं का एक दल पैदल ही वहां के लिए जा रहा था। इस दौरान एक अनियंत्रित प्राइवेट बस उन्हें रौंदते हुए चली गई।

पढ़ें. कार चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, 500 मीटर तक बोनट पर लटकी रही महिला, वीडियो वायरल लेकिन चालक और महिला का पता नहीं

हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक घटना करीब सुबह 4:30 बजे के लगभग हुई है। प्राइवेट बस जयपुर की तरफ से आ रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना में आशा देवी, बदाम देवी और प्रेम देवी की मौत हो गई। जबकि मनभर देवी, हेमराज, मीना और नेराजी घायल हो गए हैं। 

पढ़ें. बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में हादसा, रोलर मशीन के बीच गया कर्मचारी का सिर, धड़ से अलग होकर गिरा

स्थानीय लोग जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा इतना खतरनाक था कि जब तेज चीख पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो वे भी सहमे हुए थे। खून से लथपथ मृतकों के शव सड़क पर किनारे पर पड़े थे। हादसे में घायल पड़े अन्य लोग भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे। इसके पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी गई। कुछ देर में पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद