बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में हादसा, रोलर मशीन के बीच गया कर्मचारी का सिर, धड़ से अलग होकर गिरा

बीकानेर जिले में ऊन फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक कर्मचारी का सिर मशीन के बीच चला गया। घटना में कर्मचारी का सिर धड़ से अलग हो गया। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 18, 2023 1:44 PM IST

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक ऊन बनाने की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया। ऊन पैकिंग करने वाली मशीन में फंसने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मशीन फंसकर मजदूर का सिर धड़ से अलग हो गया। इससे फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची है और इस हादसे के बारे में जांच कर रही है। जिस जगह यह घटना हुई वहां नजदीक ही लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। 

ऊन को मशीन से साफ कर पैकिंग करता था मजदूर
जिले की कोटगेट थाना पुलिस ने बताया कि रानी बाजार में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में ऊन की फैक्ट्री है। वहां पर ऊन को साफ करने से लेकर उसकी पैकिंग करने तक का काम होता है। इस फैक्ट्री में भीलवाड़ा जिले का रहने वाला भंवर सिंह काफी समय से काम कर रहा था। भंवर सिंह का काम ऊन को पैक करने वाली मशीन पर था।‌ छोटे-छोटे रोल बनाकर मशीन से साफ कर इन्हें पैक करने का काम भंवर सिंह और उसके कुछ साथी करते थे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा: ढह गई 3 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत

सिर रोलर मशीन के अंदर चला गया था
आज भंवर सिंह सवेरे समय पर काम पर पहुंच गया था। काम शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही यह हादसा हो गया। मजदूरों ने बताया कि उसकी बनियान मशीन के रोलर में फंस गई और मशीन ने उसे अंदर खींच लिया। उसका चेहरा और सर मशीन में फंसने के कारण पूरी तरह से कुचलता चला गया। शरीर क्षत-विक्षत हो गया । जब तक मशीन बंद की गई तब तक भंवर सिंह की जान जा चुकी थी।

ये भी पढ़ें.  Maharashtra: थाणे में भीषण हादसा, समृद्धि हाईवे पर गर्डर गिरने से 14 लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

फिलहाल सीज की गई फैक्ट्री
फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है, लेकिन मामेले की जांच के लिए फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। भीलवाड़ा में भंवर सिंह के परिवार को भी इसकी सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि ऊन फैक्ट्री में ऐसा हादसा पहली बार देखने में आया है।‌ फैक्ट्री स्थित मशीनें सुरक्षा मानक पूरे कर रही हैं या नहीं इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ