किचन में खाना पका रही थी महिला, ओवन खोला तो निकला सांप...जानें फिर क्या हुआ

राजस्थान के कोटा जिले में एक घर में काम कर रही महिला के ओवन में सांप घुस गया था। महिला ने ओवन खोला ते उसमें से ब्लैक कोबरा निकला। महिला जान बचाकर वहां से भागी। बाद में स्नेक कैचर को बुलाकर सांप का रेस्क्यू किया गया। 

कोटा। घरों में होम अप्लायंसेज हों तो जरा उन्हें संभालकर खोलिएगा, क्योंकि अनहोनी कहीं भी और कभी भी हो सकती है। कोटा के नया गांव इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ जो सुनकर हर कोई हैरत में पड़ सकता है। यहां खाना पका रही एक महिला ने ओवन खोला तो उसमें से कोबरा सांप निकला। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई और फिर तुरंत स्नेक कैचर को बुलाकर सांप का रेस्क्यू कराया गया।  

घर में बना रही थी दाल-बाटी
यहां एक महिला घर में दाल-बाटी बना रही थी। इस दौरान बाटी बनाने के लिए महिला नेल जैसे ही ओवन खोला तो उसमें कोबरा सांप बैठा हुआ था। महिला के ओवन का ढक्कन खोलते ही उसने फुंकार मारी। हालांकि महिला तुरंत पीछे हट गई और शोर मचाते हुए भागी। घर में सांप निकलने से परिजन भी परेशान हो गए। वन विभाग की टीम को फोन कर स्नेक रेस्क्यू करने के लिए टीम को बुलाया गया। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. ये 1 नाम लेने से भाग जाते हैं विषैले और खतरनाक सांप, जानें क्या है ये मान्यता?

4 फीट लंबा था सांप
वह विभाग से आए स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि किचन में ओवन के अंदर करीब 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप था. महिला की सही समय पर नजर पड़ गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्नैक कैचर ने बड़ी सावधानी के साथ सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें. क्या सांप काटने से मौत पर मिलता है मुआवजा, जानें क्या है नियम, कब तक आता है पैसा

सांप निकलने से दहशत में थे परिजन
कोटा में हरिशंकर माली का परिवार घर में सांप निकलने से दहशत में आ गए थे। सांप देखते ही घर के ज्यादातर लोग तो गेट के बाहर आकर खड़े हो गए थे। जबकि एक-दो लोग सांप पर नजर बनाए रखे थे। स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि रामपुर इलाके चावल की फैक्ट्री में भी हाल ही में बोरियों के पीछे से 4 से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
एलॉन मस्क की इंटरनेट सैटेलाइट सर्विस स्टारलिंक है क्या? क्यो हो रहा विवाद?
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान