
कोटा। सुसाइड सिटी के नाम से बदनाम होती जा रही राजस्थान की एज्यूकेशन सिटी में अब स्टूडेंट्स की जान बचाने के लिए नए प्रयोग शुरू किए जा रहे हैं। शहर के एक कोचिंग संचालक ने स्पेशल डिवाइस लगे पंखे लगाना शुरू कर दिया है। इन पंखों पर स्टूडेंट्स को सुसाइड करने से रोकने की डिवाइस लगी हुई है। जैसे ही पंखे पर प्रेशर पड़ेगा वह खुद ही नीचे लटक जाएगा। इस साल अब तक 22 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं।
कलेक्टर ने की कोचिंग संचालकों संग बैठक
कोटा में लगातार सुसाइड के केस सामने आने के बाद कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने बड़े कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। इनमें एक अहम उपाय था जिसमें सीलिंग फैन में विशेष डिवाइस लगाई गई है। कोटा में सर्वाधिक सुसाइड पंखों से लटककर हुए हैं। ऐसे में अब पंखों को बदलने का काम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें. कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कुछ देर पहले ही बेटे से मिलकर घर लौटे थे पिता
कमरे में स्पेशल डिवाइस वाले लग रहे पंखे
अब कमरों में नए डिवाइस लगे पंखों को लगाना शुरू कर दिया गया है। इन पंखों पर लगी डिवाइस प्रेशर पड़ने पर एक्टिव हो जाएगी। इससे पंखे पर वजन पड़ते ही वह लटक जाएगा। यानी छात्र पंखे से लटककर सुसाइड नहीं कर सकेगा। पंखे को बिना हेल्पर की मदद के वापस फिक्स भी नहीं किया जा सकेगा। ये डिवाइस काम की साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें. Kota Suicide Case : सुसाइड नहीं मर्डर हुआ मनजोत का, क्लासमेट समेत 5 के खिलाफ एफआईआर
आज सीएम करेंगे कोटा कोचिंग संचालकों से संवाद
कोटा में सुसाइड मामलों पर आज सीएम अशोक गहलोत भी कोटा में कोचिंग संचालकों से संवाद करने वाले हैं। कोटा समेत अन्य शहरों में कोचिंग और स्कूल चलाने वाले संचालकों से ये सवांद शाम छह बजे बाद होना है। इसमें पढाई के पैटर्न को लेकर भी चर्चा होनी है। 10वीं पास कर हर साल कोटा में करीब दो लाख बच्चे इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा आते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।