सार
राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र यूपी से जेईई की तैयारी करने के लिए 6 महीने पहले कोटा आया था।
कोटा। कोटा में फिर से सुसाइड का एक मामला सामने आया है। यूपी से जेईई की तैयारी करने आए एक युवक ने यहां मौत को गले लगा लिया। युवक ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे से मिलने के बाद उसके पिता कुछ देर पहले ही घर के लिए रवाना हुए थे। कोटा जिले में सात महीने में यह 20वां सुसाइड केस है।
बेटे से मिलने कोटा आए थे पिता
बेटे को अपने कैरियर पर ध्यान देने के बारे में समझाने के लिए पिता यूपी से कोटा आए थे। यहां बेटे से मिलकर काफी देर बातचीत की। बेटे को भविष्य पर ध्यान देने के लिए समझाया। इसके बाद वापस लौटने के लिए गाड़ी ली और रवाना हो गए। कुछ देर बाद ही बेटे ने सुसाइड कर लिया। पिता को बीच रास्ते में सूचना मिली तो रोते-बिलखते वे वापस लौटे। मामला कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर का है।
ये भी पढ़ें. कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 7 दिन पहले ही 17 साल का पुष्पेंद्र नीट की तैयारी करने आया था
टेस्ट में कम नंबर आने पर था परेशान
जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि 17 साल का मनीष प्रजापत यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था। छह महीने पहले जेईई की तैयारी करने के लिए कोटा आया था। वह एक हॉस्टल में रह रहा था। पता चला कि कुछ दिन पहले कोचिंग में हुए टेस्ट में उसके नंबर कम आए थे जिससे पढ़ाई से उसका मन उखड़ने लगा था।
ये भी पढ़ें. सुसाइड़ सिटी बना कोटा: एक और छात्र ने की खुदकुशी, इस स्टूडेंट ने चुनी सबसे ज्यादा खतरनाक मौत
बेटे को पढ़ाई के लिए पिता ने समझाया
पिता अपने बेटे से मिलने गुरुवार को ही कोटा आए थे। दोपहर में कुछ घंटे बेटे के साथ बिताए और उसे समझाया कि पढ़ाई पर ध्यान दो। शाम को वह वापस यूपी के लिए रवाना हो गए। रास्ते से बेटे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बाद में हॉस्टल के केयर टेकर को फोन किया। केयर टेकर वहां गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर वह अंदर गया तो मनीष फंदे पर लटका मिला।
पिता यूपी जा रहे थे रात में ही वापस कोटा पहुंचे। बोले बेटे को इतना बुरा लगेगा नहीं सोचा था। आज पुलिस ने मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराया है और पिता के हवाले कर दिया। बेटे की लाश लेकर पिता यूपी रवाना हो गए।