सार

 पूरी दुनिया में शिक्षा नगरी से मशहूर कोटा शहर अब लोगों को डराने लगा है। यहां आए दिन नीट स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं। अब फिर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। हैरान की बात यह है कि 17 साल का पुष्पेंद्र 7 दिन पहले नीट की तैयारी के लिए कोटा आया था।

 

कोटा. राजस्थान में एजुकेशन सिटी के नाम से मशहूर कोटा में एक बार फिर छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है। छात्र ने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र के साथ उसका चचेरा भाई भी रहता था। जो सब्जी लाने के लिए बाहर गया था। लेकिन जैसे ही बाहर लौटा तो अपने भाई का शव लटका देख कर वह चौंक गया। इस बात की सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

17 साल का पुष्पेंद्र नीट की तैयारी करने के लिए 7 दिन पहले ही कोटा आया था

मामला कोटा शहर के जवाहर नगर इलाके का है। जहां राजीव गांधी नगर में जालौर निवासी 17 साल का पुष्पेंद्र नीट की तैयारी करने के लिए 7 दिन पहले ही कोटा आया था। जिसके साथ उसका चचेरा भाई रह रहा था। चचेरा भाई पुष्पेंद्र की पसंद की सब्जी लाने के लिए बाजार गया था। पीछे से पुष्पेंद्र ने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और फिर पंखे पर लटककर सुसाइड कर लिया। जब चचेरा भाई घर पर लौटा तो गेट बंद मिला इसके बाद उसने तुरंत हॉस्टल संचालक को उसकी जानकारी दी। इसके बाद जब खिड़की का कांच तोड़कर देखा गया तो पुष्पेंद्र कमरे पर फांसी पर लटका हुआ था।

कोटा में 1 साल में करीब 20 से 25 बच्चे कर चुके हैं सुसाइड

वही आपको बता दें कि राजस्थान में कोटा शहर में छात्र के सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है। कोटा में 1 साल में करीब 20 से 25 सुसाइड के मामले सामने आते हैं। जिनमें ज्यादातर मौतों का कारण पढ़ाई का तनाव रहता है। हालांकि इस बार स्टूडेंट के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है ऐसे में अभी तक पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।