अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा का फोटो वायरल होने पर हंगामा, छात्रों नें कैंपस में खड़ी गाड़ी में लगा दी आग

Published : Aug 18, 2023, 12:41 PM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 04:38 PM IST
girl photo viral

सार

अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा को फोटो वायरल होने पर हंगामा हो गया। नाराज छात्रों ने कैंपस में खड़ी गाड़ी को आग लगा दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

राजस्थान। जिले के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक लड़की का फोटो शेयर होने पर हंगामा हो गया। नाराज स्टूडेंट्स ने गाड़ी फूंक दी। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही लड़की का फोटो दूसरे गार्ड को भेजा।

शिकायत लेकर कुलपति आवास पहुंचे स्टूडेंट
जब स्टूडेंट इस बात की शिकायत करने के लिए कुलपति के घर गए तो वहां उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसपर नाराज छात्रों ने उन्होंने हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स ने कैंपस में खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी और सिक्योरिटी ऑफिसर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन कुछ भी जवाब नहीं दे रहा है।

सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही खींची थी फोटा
इस मामले में स्टूडेंट्स का कहना है कि सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही यूनिवर्सिटी की लड़की का फोटो लिया और दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को लड़की के बारे में जानकारी जुटाने की बात कही। वहीं घटना के बाद लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ यहां कई बार अभद्रता होती है। सिक्योरिटी ऑफिसर की हरकतें सही नहीं हैं। पहले भी कई बार शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सीसीटीवी फुटेज एफएसएल टीम को भेजने की मांग
स्टूडेंट का कहना है कि कैंपस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी डिवाइस एफएसएल टीम को भेजे जाने चाहिए। क्योंकि इसके पहले एक गर्ल स्टूडेंट ने सुसाइड किया था। उस मामले की भी पूरी जांच होनी चाहिए। यह पहला मामला नहीं है जब अजमेर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी विवादों में रही हो। इसके पहले सुसाइड और खाने में मच्छर आदि मिलने के मामले को लेकर भी कई बार छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी