सार
कोटा में छात्रों के सुसाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दो दिन पहले दो घटनाएं सामने आई थीं लेकिन यूपी के छात्र मनजोत ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसका मर्डर हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में देश भर से डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना लेकर छात्र आते हैं, लेकिन कुछ सालों से छात्रों के सुसाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस साल अब तक 18 सुसाइड के मामले आ चुके हैं लेकिन 2 दिन पहले यूपी के जिस छात्र की लाश कमरे में मिली था वह सुसाइड नहीं मर्डर था।
युवक के हाथ बंधे थे और मुंह भी प्लास्टिक से कवर था। पास ही युवक का सुसाइड नोट भी मिला था। छानबीन के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस और परिवार को मामला संदिग्ध लग रहा था। मृत छात्र के क्लासमेट समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें सुसाइड़ सिटी बना कोटा: एक और छात्र ने की खुदकुशी, इस स्टूडेंट ने चुनी सबसे ज्यादा खतरनाक मौत
कमरे में मिली थी यूपी के मनजोत की लाश
कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले 17 साल के मनजोत सिंह की 3 अगस्त को उसके कमरे में लाश मिली थी। उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उसे कोचिंग ले जाने के लिए उसके कमरे पर आए तो वह बाथरूम के नजदीक पड़ा था। उसके चेहरे पर पॉलिथीन बंधी हुई थी और हाथ में रस्सी थी। एक सुसाइड नोट भी था।
ये भी पढ़ें मुंह पर पॉलीथिन, हाथ में रस्सी बांध कोटा स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड, आखिर क्यों बच्चें नहीं झेल पा रहें तनाव
परिजनों ने सुसाइड मानने से किया इनकार
सूचना पर परिजन भी पहुंचे और शव की हालत देखी तो वे उन्होंने इसे सुसाइड मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने जांच में सामने आया कि जिस स्थिति में शव मिला है वैसे कोई कोई सुसाइड नहीं कर सकता। मनजोत के पिता ने अब पांच छात्रों पर बेटे की हत्या करने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मनजोत उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था। रामपुर का ही एक और छात्र मनजोत के हॉस्टल के नजदीक दूसरे हॉस्टल में रह रहा था। मनजोत 4 महीने पहले ही नीट की तैयारी करने के लिए उत्तर प्रदेश से कोटा आया था। उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने पुलिस को बताया था कि वह पढ़ाई में अच्छा था।