
कोटा। भाजपा की आईटी सेल के इंजार्च अमित मालवीय के ट्वीट के बाद राजस्थान में शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमित मालवीय ने राजस्थान के दिग्गज और युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के पिता के खिलाफ ट्वीटर पर पोस्ट डालकर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पोस्ट पर पहले पायलट और फिर गहलोत ने भी मालवीय की खिंचाई की थी। मालवीय ने फिर सीएम गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की है लेकिन मामला अब थाने पहुंच गया है। कांग्रेसियों ने अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी।
मालवीय ने लिखा था ये ट्वीट
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मार्च 1966 में राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी ने आईजोल में बम गिराए थे। दोनों ही वायुसेना में पायलट थे। उसके बाद कांग्रेस ने दोनों को राजनीति में अच्छे पद दिए। इस पर सचिन पायलट ने मालवीय को जवाब दिया कि उनके पिता वायुसेना में शामिल ही अक्टूबर 1966 में हुए थे और वे युद्ध नहीं विराम पर काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें. भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान में बवाल, पायलट के पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
सीएम ने भी मालवीय पर निशाना साधा
सीएम गहलोत ने भी सचिन पायलट का समर्थन करते हुए मालवीय पर निशाना साधा था और कहा था कि वायुसेना के प्रति सम्मान रखें। इस तरह की बातें न करें। इस बयान के बाद अमित मालवीय ने भी लिखा कि जब सचिन से इतना ही स्नेह है तो मीडिया में उनका अपमान क्यों करते हैं।
ये भी पढ़ें. ये क्या...पायलट और गहलोत साथ-साथ, राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान के सीएम ने कही ये बात
कांग्रेसी नेताओं ने दिया एसपी को शिकायती पत्र
इन तमाम बयानबाजी के बाद अब कोटा में कांग्रेसी नेताओं ने अमित मालवीय के खिलाफ कोटा एसपी शरद चौधरी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की है। एसपी का कहना है कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।