CM केजरीवाल ने ASI शंभू के परिवार को दिए एक करोड़, परिवार से मिलने दिल्ली से पहुंचे राजस्थान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मृतक एएसआई शंभू दयाल मीणा के परिवार से मुलाकात करने दिल्ली से राजस्थान के सीकर पहुंचे। जहां पीड़ित फैमिली के लिए एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा। इस मदद को देखते हुए परिजनों की आंखें नम हो गईं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 9, 2023 12:58 PM IST

 

सीकर (राजस्थान). दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजस्थान के सीकर जिले में आए। सीकर के पाटन क्षेत्र में रहने वाले दिवंगत एएसआई के परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा ,तो परिवार की आंखें नम हो गई । दरअसल इस चेक के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था ,कि वह जल्द ही रुपए लेकर पाटन आएंगे । उन्होंने अपना यह वादा निभाया।

Latest Videos

एक महिला की खातिर पुलिसवाले ने त्गाग दिए अपने प्राण

दरअसल पाटन क्षेत्र में रहने वाले एएसआई शंभू दयाल मीणा दिल्ली पुलिस में थे । कुछ सप्ताह पहले दिल्ली में दिनदहाड़े एक चैन स्नैचर ने एक महिला का बैग छीन लिया। जिस समय यह वारदात हुई उस समय नजदीक ही शंभू दयाल मीणा मौजूद थे। शंभू दयाल ने तुरंत चोर को दबोच लिया, लेकिन इस दौरान चोर ने अपने पास से चाकू निकाला और शंभू दयाल के पेट और कमर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। उसके बावजूद भी शंभू दयाल ने चोर को नहीं छोड़ा। कुछ ही देर में शंभू के साथी पुलिसकर्मी भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने चोर को हिरासत में ले लिया।

एसआई की बहादुरी पर सीएम केजरीवाल ने परिवार को दिए एक करोड़

चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया लेकिन इस दौरान शंभू दयाल मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब सीकर के पाटन में रहने वाले परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। बाद में परिवार के लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोन करके सांत्वना दी और दिवंगत एएसआई शंभू लाल मीणा को एक करोड़ रुपए देने की बात कही ।

देश की पुलिस को एसआई पर है गर्व

आखिर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाटन में रहने वाले शंभू दयाल मीणा के परिवार के पास पहुंचे और उनकी पत्नी एवं पिता को यह चेक सुपुर्द किया। शंभू दयाल मीणा की हत्या 4 जनवरी को कर दी गई थी । हत्या की सूचना जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंची तो उन्होंने ट्वीट करके शंभू लाल मीणा के सम्मान में लिखा था कि दिल्ली पुलिस ही नहीं पूरे देश को आप पर गर्व है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?