कोटा में मकान मालिक जो ना कर सका, कोबरा ने किया वो काम

कोटा में एक मकान मालिक को किरायेदार से घर खाली करवाने में एक कोबरा सांप ने मदद की। बार-बार कहने पर भी किरायेदार घर खाली नहीं कर रहा था, लेकिन जब उसके घर में कोबरा सांप घुस गया, तो वह डर के मारे घर खाली करके चला गया।

subodh kumar | Published : Aug 24, 2024 4:30 AM IST / Updated: Aug 24 2024, 04:01 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा में एक कोबरा सांप ने मकान मालिक का काम आसान कर दिया। दरअसल, वह किरायेदार से काफी परेशान था। उसे कई बार कमरा खाली करने के​ लिए बोल दिया था। लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहा था। इसी बीच शुक्रवार को एक तीन फीट लंबा कोबरा सांप उसके रूम में घुस गया। जिसकी दहशत से वह कमरा खाली करके चला गया।

आरकेपुरम इलाके में आया कोबरा

Latest Videos

राजस्थान में बारिश के मौसम के दौरान जहरीले सांपों की रिहायशी इलाकों में घुसपैठ बढ़ गई है। हाल ही में आरकेपुरम इलाके के एक घर से एक 3 फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया गया। मकान मालिक लक्ष्मण कुमार शर्मा ने राहत की सांस ली जब सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। मकान मालिक शर्मा ने कहा कि मैं चाह रहा था कि किरायेदार अब कमरा खाली कर दे, ताकि हम लोग उसे हमारे काम में ले सकें। इस बारे में कुछ दिन में एक दो बार चर्चा भी हुई थी, मुझे लग रहा था कि किरायेदार मकान खाली करने में आनाकानी कर रहा है, लेकिन अब वह परिवार समेत चला गया।

रोज दिखने लगा था सांप

सामने आया कि सांप से डरकर किराएदार सोनू बैरागी ने अपने परिवार के साथ घर खाली कर दिया। एक महीने से उन्हें कोबरा दिखाई दे रहा था, कभी बाथरूम में तो कभी किचन में और कभी बाइक के पास सांप दिखाई देने लगा था। हर बार स्नेक कैचर को बुलाने पर सांप छुप जाता था। इस बार सोनू ने बाथरूम में कोबरा देखा, तो उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया, जिन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।

रिहायशी इलाकों में घुस रहे सांप

हाल ही में कोटा में एक अन्य घटना में, एक घर की वॉशिंग मशीन में 5 फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया गया। नयागांव में भी टीन शेड पर काले कोबरा की मौजूदगी पाई गई। उससे कुछ दिन पहले ही एक्टिवा स्कूटर की डिक्की के अंदर सांप बैठा था। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण सांप रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैंए जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकारी अफसरों ने किया ऐसा कांड, अंडरगारमेंट्स खुलवाए तो सामने आई शर्मनाक सच्चाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल