सार

जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत की रकम में से कुछ पैसे एक महिला अधिकारी ने अपने अंडरगारमेंट्स में छुपा लिए थे।

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक व्यक्ति की जमीन को 90 ए के तहत परिवर्तित करने के लिए 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर हुई कार्रवाई में 7 आरोपियों को 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान ​एक महिला अफसर ने रिश्वत के पैसे अंडरगारमेंट्स में छुपा लिए थे। जिन्हें खुलवाने पर पैसा निकला।

एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में आपने एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के कई मामले सुने होंगे। लेकिन राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे डाला है। यहां टीम ने जयपुर विद्युत विकास प्राधिकरण के ऑफिस में दबिश देकर 7 लोगों गिरफ्तार किया है। इनमें तहसीलदार से लेकर दलाल तक शामिल है।

जयपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने किया भ्रष्टाचार

दरअसल, टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन नंबर 9 के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें एक तहसीलदार, तीन गिरदावर, एक जूनियर इंजीनियर, एक पटवारी और एक एजेंट शामिल है। इन लोगों ने जमीन को 90 ए के तहत परिवर्तित करवाने की एवज में कुल 13 लाख की डिमांड की। इसके बाद करीब डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ। टीम ने सत्यापन होने पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

रंगे हाथों पकड़ाए ये अफसर

टीम ने तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर रुक्मणी, गिरदावर रविकांत, गिरदावर विमला मीणा और उसका पति महेश चंद्र जो जेडीए में दलाल का काम करता है उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता खेमराज मीणा,पटवारी श्रीराम को भी गिरफ्तार किया गया है।

अंडरवियर में छुपाया पैसा

शिकायत का सत्यापन होने पर जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो सभी रिश्वतखोर एक बार चौंक गए। किसी ने बचने के लिए रिश्वत के पैसे अलमारी के पीछे फेंक दिए तो किसी महिला ने पैसे अपने अंडरगार्मेंटस में छिपा लिए। हालांकि बाद में जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूछताछ करना शुरू की तो सभी ने राज उगल दिए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन हुई फिर से शुरू, जानें कितनी मिलेगी राशि?