चुनाव परिणाम से पहले फंसे कांग्रेस प्रत्याशी, भाजपा नेता पर हमला करने का आरोप

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा पर भाजपा नेता ओमेंद्र से मारपीट करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। सभी को इंतजार इसी दिन का है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेता पर हुए हमले के बाद अब मुख्यमंत्री के सलाहकार और कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार शर्मा सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता पर प्रत्याशी से मारपीट करने का आरोप
दरअसल परसरामपुरा के चारण की ढाणी निवासी ओमेंद्र सिंह के बेटे विवेक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि जब 25 नवंबर को मतदान चल रहा था इस दौरान उनके पिता कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि राजकुमार शर्मा ने उनके कार्यकर्ता विजेंद्र के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।

Latest Videos

बीच रास्ते घेर कर भी पीटा
यह सूचना मिलने के बाद ओमेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ विजेंद्र के घर पर जा रहे थे। इसी दौरान राजकुमार शर्मा और उनके साथियों ने उनकी गाड़ियों को घेर लिया। राजकुमार शर्मा ने अपनी गाड़ी ओमेंद्र की गाड़ी के सामने लगा दी। इसके बाद राजकुमार शर्मा, यश सहित करीब एक दर्जन लोगों ने ओमेंद्र के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की।

नवलगढ़ रेफर किया गए ओमेंद्र
ओमेंद्र का कहना है कि राजकुमार शर्मा ने यहां तक कह दिया कि तुम्हारी वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ है इसको जिंदा नहीं छोड़ना है। इसके बाद ओमेंद्र को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे नवलगढ़ रेफर कर दिया गया। बता दें कि ओमेंद्र ने पिछले साल इलाके के बदराना जोहड़े को बचाने के लिए आंदोलन भी चलाया था। आरोप है कि इसके बाद से ही राजकुमार शर्मा कई धमकीस दे चुके थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर