7 में से 6 चुनाव हार चुके इस नेता को कांग्रेस ने दिया टिकट, 5 बार से जीत रहे भाजपा विधायक से है टक्कर

Published : Nov 01, 2023, 04:57 PM IST
bhimraj bhati

सार

कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण को लेकर काफी मंथन किया है। इसके बाद भी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। पाली से कांग्रेस ने सात में से 6 चुनाव हारने वाले नेता को टिकट दिया है। जबकि भाजपा ने इस सीट पर 5 बार से लगातार जीत रहे विधायक को टिकट दिया है।

पाली। भारतीय जनता पार्टी आज शाम तक अपनी चौथी लिस्ट निकालने की तैयारी कर रही है, लेकिन इस बीच में कांग्रेस पांच लिस्ट जारी कर चुकी है और छठी लिस्ट आज शाम तक निकलने की बात कह रही है। दोनों ही पार्टियों ने 100 से ज्यादा टिकट दे दिए हैं और इन 100 से ज्यादा टिकट में 99 सीटों पर आमने-सामने उम्मीदवार तय हो चुके हैं। टिकट वितरण के बाद दोनों ही पार्टियों के नेता विरोध कर रहे हैं और अलग-अलग तरीके से विरोध दर्ज भी कर रहे हैं।

पाली से उम्मीदवार तय
राजस्थान के छोटे से शहर पाली सीट से भी कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कांग्रेस ने कल रात की लिस्ट में अपना उम्मीदवार तय कर दिया है। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को हल्का माना जा रहा है। 

भाजपा से 5 बार के विजयी विधायक को पाली से फिर टिकट
पहले बात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की , भारतीय जनता पार्टी ने पाली सीट से ज्ञानचंद पारेख को टिकट दिया है।‌ वह लगातार यहां से पांच बार के विधायक हैं। छठवें बार पार्टी ने फिर से उन्हीं को टिकट दिया है। उनका मानना है कि उनकी जीत निश्चित है। मुख्यमंत्री कोई भी हो यहां से भारतीय जनता पार्टी ही 25 साल से जीतती आ रही है।

पढ़ें चुनाव से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता के लिए ये क्या बोल गए पायलट, बयान से बढ़ न जाए विवाद

कांग्रेस ने 6 चुनाव हार चुके नेता को बनाया प्रत्याशी
जबकि इस सीट से कांग्रेस ने ऐसे नेता को टिकट दिया है जो सात बार चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उसमें से छह बार उन्हें हार मिली है।‌ कांग्रेस पार्टी ने यहां से भीमराज भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पहले निर्दलीय उम्मीदवार थे।‌ उन्होंने 1993 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और वह जीते भी थे, लेकिन उसके बाद से कई बार उन्होंने कांग्रेस के सिंबल पर और निर्दलीय चुनाव जीतकर सत्ता में आने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके हैं।‌ अबकी सातवीं बार पार्टी ने उनका टिकट दिया है। 

पढ़ें  भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जन्मदिन पर जनता से मांगा ये तोहफा

भाटी के विरोध में सीनियर नेताओं ने आलाकमान को लिखा पत्र
भाटी के विरोध में कांग्रेस के करीब 20 सीनियर नेताओं ने आलाकमान को पत्र भी लिख कर दिया था कि उनकी जगह किसी और को उम्मीदवार बनाया जा सकता है जो यह सीट जीतने में मदद कर सकता है। लेकिन पार्टी ने सभी की अर्जी खारिज कर दी।

ज्ञानचंद के खिलाफ भी भेजा गया था पत्र
भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने भी ज्ञानचंद पारेख के खिलाफ लिखकर दिया था कि इस बार पार्टी किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहे तो दे सकती है क्योंकि यह सीट भाजपा का गढ़ है। लेकिन आला कमान ने सभी के नाम को खारिज कर दिया और ज्ञानचंद को लगातार जीत हासिल करने का तोहफा दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा