राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को शाम 56 नामों वाली चौथी लिस्ट जारी की। इसके कुछ देर बाद फिर 5 नामों की पांचवी सूची भी निकाल दी। इस लिस्ट में एक नेता ऐसे भी हैं जिन्हें दूसरी पार्टी ने भी टिकट दिया था।
अजमेर. राजस्थान में हजारों नेता विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के अलावा चार अन्य पार्टी के नेताओं की करीब 300 से ज्यादा संख्या हैं । इसके अलावा निर्दलीयों उम्मीदवारों की संख्या भी जोड़ तो करीब 3000 नेता विधायक बनने की दौड़ में शामिल है, 200 सीटों पर।लेकिन इन सब के बीच एक नेता ऐसा है मानो जिसकी किस्मत चमक रही हो। उसे एक महीने में ही दो बड़ी पार्टियों ने टिकट दे दिया है। हालांकि एक पार्टी ने टिकट वापस ले लिया क्योंकि वह दूसरी पार्टी में चला गया।
अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव
यह नेता है अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से इमरान खान, जो कांग्रेस की चौथी लिस्ट में तिजारा से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है । इमरान खान के सामने भारतीय जनता पार्टी से सांसद बाबा बालक नाथ हैं जो आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं और उनके पर्चा दाखिल करने के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं।
कांग्रेस और बसपा ने दिया इमरान खान को टिकट
दरअसल करीब 1 महीने पहले इमरान खान को बसपा पार्टी ने तिजारा से प्रत्याशी बनाया था। पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि यह सीट इमरान जरूर जीत लेंगे, इसलिए पार्टी ने एक महीने पहले ही उनको प्रत्याशी बना दिया। ताकि वह चुनाव प्रचार कर सके और लोगों को अपने पक्ष में कर सके । लेकिन कुछ दिन चुनाव प्रचार करने के बाद इमरान कांग्रेस के नेता के संपर्क में आ गए और उन्होंने कांग्रेस से टिकट लेने की तैयारी कर ली। बड़ी बात यह है कि जैसे ही उनका टिकट फाइनल होने की तैयारी हुई वैसे ही बसपा को इसका पता लग गया और बसपा ने कल ही उनका टिकट काट दिया। अब कांग्रेस की कल रात आई सूची में इमरान खान को तिजारा से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बसपा इस सीट पर अब दूसरा उम्मीदवार तलाश रही है।