
Rajasthan Assembly election: राजस्थान में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। 21 उम्मीदवारों वाले कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में मंत्री शांति धारीवाल सहित कई बड़े नेताओं के नाम है। शांति धारीवाल ने बीते दिनों कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ रामलाल चौहान को मैदान में उतारा है। आखिरी लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास मंत्री महेश जोशी का नाम नहीं है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल के लिए एक सीट छोड़ी है।
तीनों पर पार्टी व्हिप की खिलाफत करने का आरोप
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मिनिस्टर महेश जोशी को पार्टी ने इस बार मैदान में नहीं उतारा है। जोशी की जगह पर जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र में जयपुर के अध्यक्ष आरआर तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। महेश जोशी सहित शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल और राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ 2022 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तीनों पर पार्टी व्हिप की खिलाफत करने का आरोप है।
किसको कहां से मिला टिकट?
उदयपुरवाती विधानसभा क्षेत्र से भगवान राम सैनी, खेत्री से श्रीमती मनीषा गुर्जर, धोड़ सुरक्षित से जगदश धनोडिया, झोटवारा से अभिषेक चौधरी, चक्सू सुरक्षित से वेद प्रकाश सोलंकी, कामन से श्रीमती जाहिदा खान, बारी से प्रशांत सिंह परमार, तोड़ाभीम सुरक्षित से धनश्याम मेहर, अजमेर नार्थ से महेंद्र सिंह रालावता, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खिंवश्र से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवारा, गुधा मलानी से सोना राम चौधरी, चितौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शाहपुरा सुरक्षित से नरेंद्र सिंह रैगर, पिपलडा से चेतन पटेल, कोटा नार्थ से शांति धारीवाल, कोटा साउथ से श्रीमती राखी गौतम, रामगंज मंडी सुरक्षित से महेंद्र राजोरिया, किशनगंज सुरक्षित से श्रीमती निर्मला सहारिया, झलरापतन से रामलाल चौहान को टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें:
महादेव ऐप के मालिक का दावा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई जाने की दी थी सलाह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।