कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जयपुर दौरे पर हैं। राहुल हर दिन अपने नए अंदाज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली कुली के रूप में दिखे राहुल अब जयपुर में एक कॉलेज गर्ल के साथ स्कूटी की सवारी करते नजर आए हैं।
जयपुर। रैलियों और सभाओं के दौर में इन दिनों राहुल गांधी के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं। एक दिन पहले नई दिल्ली में वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बने नजर आए थे और अब उन्होंने जयपुर में कुछ ऐसा ही किया। आज राहुल गांधी जयपुर में एक कॉलेज की छात्रा के पीछे स्कूटी पर बैठे नजर आए।
स्कूटी पर राहुल पीछे-पीछे स्टाफ
स्कूटी के पीछे-पीछे उनका पर्सनल स्टाफ, बॉडी गार्ड और लोकल पुलिस भी भागती नजर आई। कॉलेज गर्ल के साथ स्कूटी पर पीछे बैठे राहुल ने हेलमेट भी लगाए रखा था। राहुल गांधी आज राजधानी जयपुर में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं।
स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल गांधी
दरअसल आज गहलोत सरकार के कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वे जयपुर आए थे। जयपुर में मानसरोवर इलाके में एक बड़े मैदान में आयोजित सभा में राहुल गांधी को शामिल होना था। इससे पहले जयपुर के सबसे बड़े सरकारी गर्ल्स कॉलेज में सरकार ने छात्राओं को स्कूटी बांटने का कार्यक्रम रखा था।
पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राहुल गांधी के 10 अवतार, यहां देंखे
स्कूटी बांटने के बाद राहुल ने छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी की
इसकी शुरुआत राहुल गांधी के ही हाथों की गई। स्कूटी बांटने के बाद राहुल गांधी कार में नहीं बैठे और एक कॉलेज छात्रा के पीछे स्कूटी पर बैठ गए। आनन फानन में उनके लिए हेलमेट लाया गया और बाद में छात्रा ने स्कूटी चलाना शुरू किया।
स्कूटी पर बैठकर महारानी कॉलेज से मानसरोवर पहुंचे राहुल
कुछ देर के बाद उनका स्टाफ उनके पीछे भागता नजर आया। महारानी कॉलेज से मानसरोवर की दूरी करीब बारह किलोमीटर थी इस दौरान राहुल गांधी स्कूटी पर ही बैठकर मानसरोवर पहुंचे। वहां जाकर वे कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। आज इस कार्यक्रम में कांग्रेेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष्चा मल्लिकार्जुन खडगे भी शामिल हुए।