पायलट की सभा में पहुंचे मंत्री राजेंद्र गुढा सीएम गहलोत पर जमकर बरसे, बोले- सरकार का एलाइनमेंट है खराब

Published : May 15, 2023, 05:30 PM ISTUpdated : May 17, 2023, 12:22 PM IST
congress minister rajendra gudha

सार

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा सोमवार 15 मई के दिन जयपुर पहुंच कर पूरी हुई। यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के नेता पहुंचे। जहां गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढा ने अपनी ही सरकार को निशाने में ले जमकर हमला बोला।

जयपुर (jaipur).सचिन पायलट ने 15 मई के दिन अपनी 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा पूरी कर ली है। पायलट की संघर्ष यात्रा पूरी होने के बाद जयपुर के अजमेर रोड पर स्थित एक मैदान में बड़ा आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए हैं। इन मंत्रियों में राजेंद्र गुढ़ा भी है जो सैनिक कल्याण मंत्री हैं और अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।

सरकार के एलाइनमेंट खराब होने का लगाया आरोप

पायलट की सभा में भाषण के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार का एलाइनमेंट खराब है। सरकार सही तरह से नहीं चल रही है। गुढ़ा ने यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल को भी आड़े हाथों लिया और उनके भी खिलाफ बयान बाजी कर डाली। उसके बाद गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी टारगेट कर डाला साथ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी लिया।

सभा में सीएम गहलोत पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक साथ ही कोरोना क्यों होता है, यह सबको पता है। सरकार में नंबर दो माने जाने वाले यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल के लिए गुढ़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार तो धारीवाल और मंत्री प्रमोद जैन भाया कर रहे हैं। करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ नहीं कर पा रहे हैं। गुढ़ा ने यहां तक कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिले हुए हैं, मेरे पास उनके खिलाफ बड़े सबूत हैं। सबूत तो यहां तक भी है कि हेलीकॉप्टर खाली क्यों लौटाए गया, हमें सब पता है और जनता को भी धीरे-धीरे सब पता चल रहा है।

40 प्रतिशत से भी ऊपर लिया कमीशन

सभा के दौरान मंत्री ने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में जनता सारा दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। गुढ़ा ने यहां तक कह डाला कि कर्नाटक में कांग्रेस कमीशन लेती है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस कर्नाटक की कांग्रेस से ज्यादा यानी 40% तक कमीशन लेती है सरकारी कामों में। राजेंद्र गुड्डा काफी देर तक मंच से बयान बाजी करते रहे और इस बीच वहां मौजूद समर्थक तालियां बजाते रहे।

इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट ने फिर से भरी हुंकारः गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, कहा- अगर नहीं माने 3 शर्तें तो रहे तैयार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट