पायलट की सभा में पहुंचे मंत्री राजेंद्र गुढा सीएम गहलोत पर जमकर बरसे, बोले- सरकार का एलाइनमेंट है खराब

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा सोमवार 15 मई के दिन जयपुर पहुंच कर पूरी हुई। यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के नेता पहुंचे। जहां गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढा ने अपनी ही सरकार को निशाने में ले जमकर हमला बोला।

जयपुर (jaipur).सचिन पायलट ने 15 मई के दिन अपनी 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा पूरी कर ली है। पायलट की संघर्ष यात्रा पूरी होने के बाद जयपुर के अजमेर रोड पर स्थित एक मैदान में बड़ा आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए हैं। इन मंत्रियों में राजेंद्र गुढ़ा भी है जो सैनिक कल्याण मंत्री हैं और अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।

सरकार के एलाइनमेंट खराब होने का लगाया आरोप

Latest Videos

पायलट की सभा में भाषण के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार का एलाइनमेंट खराब है। सरकार सही तरह से नहीं चल रही है। गुढ़ा ने यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल को भी आड़े हाथों लिया और उनके भी खिलाफ बयान बाजी कर डाली। उसके बाद गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी टारगेट कर डाला साथ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी लिया।

सभा में सीएम गहलोत पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक साथ ही कोरोना क्यों होता है, यह सबको पता है। सरकार में नंबर दो माने जाने वाले यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल के लिए गुढ़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार तो धारीवाल और मंत्री प्रमोद जैन भाया कर रहे हैं। करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ नहीं कर पा रहे हैं। गुढ़ा ने यहां तक कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिले हुए हैं, मेरे पास उनके खिलाफ बड़े सबूत हैं। सबूत तो यहां तक भी है कि हेलीकॉप्टर खाली क्यों लौटाए गया, हमें सब पता है और जनता को भी धीरे-धीरे सब पता चल रहा है।

40 प्रतिशत से भी ऊपर लिया कमीशन

सभा के दौरान मंत्री ने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में जनता सारा दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। गुढ़ा ने यहां तक कह डाला कि कर्नाटक में कांग्रेस कमीशन लेती है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस कर्नाटक की कांग्रेस से ज्यादा यानी 40% तक कमीशन लेती है सरकारी कामों में। राजेंद्र गुड्डा काफी देर तक मंच से बयान बाजी करते रहे और इस बीच वहां मौजूद समर्थक तालियां बजाते रहे।

इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट ने फिर से भरी हुंकारः गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, कहा- अगर नहीं माने 3 शर्तें तो रहे तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल