Rajasthan Politics : बिहार में वोट चोरी विवाद पर अब कांग्रेस ने इसको देशव्यापी अभियान बना लिया है। राजस्थान के तमाम कांग्रेसी नेता गहलोत पायलट समेत दिग्गजों ने सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल डीपी बदल दी है।
Rahul Gandhi Vote Rights Yatra : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कथित वोट चोरी आरोपों के बाद कांग्रेस ने अब इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन का रूप देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पार्टी ने इसे बड़ा अभियान बनाने की रणनीति तैयार की है। राजस्थान में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल डीपी बदल दी है।
राजस्थान के इन बड़े कांग्रेस नेताओं ने बदली प्रोफाइल
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और संयम लोढ़ा समेत कई बड़े नेताओं ने “स्टॉप वोट चोरी” और “वोट चोरी से आजादी” लिखी हुई डीपी लगाई है। गहलोत ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि हर चोरी हुआ वोट लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है और जनता की आवाज की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।
क्या है राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा
कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर अभियान के बीच राहुल गांधी रविवार को बिहार के सासाराम में वोट अधिकार यात्रा निकालने वाले हैं। इस यात्रा से पहले ही पार्टी ने पूरे देश में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया डीपी बदलने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में राजस्थान से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी प्रोफाइल बदलकर अभियान को मजबूती दी है।
इस बीच ध्यान देने वाली बात यह रही कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फिलहाल अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं बदली है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में वे भी अभियान से जुड़ सकते हैं।
राजस्थान के गांव-गांव तक जाएगा ये मुद्दा
कांग्रेस ने इस अभियान को केवल सोशल मीडिया तक सीमित न रखकर धरातल पर भी ले जाने का ऐलान किया है। पार्टी की योजना है कि जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर धरने-प्रदर्शन आयोजित किए जाएं और जनता को यह समझाया जाए कि वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी राज्यों को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साध रही है। पार्टी का कहना है कि मतदाताओं की आवाज़ दबाने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।