आवाज नीचे...इस लेडी पुलिस अफसर ने सबसे दबंग मंत्री की कर दी बोलती बंद!

जयपुर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और महिला पुलिस इंस्पेक्टर के बीच विवाद गरमाया। मकान मालकिन ने भी नाराजगी जताई। राजनीतिक रंग लेता विवाद।

जयपुर. राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। मामला जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र का है, जहां 3 दिसंबर की रात मंत्री किरोड़ी लाल और महेश नगर थाना की महिला इंस्पेक्टर कविता शर्मा के बीच विवाद का एक वीडियो सामने आया। अब इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मकान मालकिन मंत्री पर गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहा है।

मंत्री और एसआई के बीच विवाद की शुरुआत

घटना 3 दिसंबर को उस वक्त शुरू हुई जब महेश नगर थाना की सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता विकास विधूड़ी के कमरे पर देर रात दबिश दी। इस कार्रवाई की जानकारी मिलने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचे। मंत्री ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और सीआई कविता शर्मा को फटकार लगाई।

Latest Videos

मकान मालकिन की नाराजगी

घटना के दौरान उस मकान की मालकिन ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि पुलिस और मंत्री दोनों को बिना वजह छात्रों को परेशान नहीं करना चाहिए। मकान मालकिन ने मंत्री को यह भी याद दिलाया कि वे खुद भी पार्षद रह चुकी हैं और उन्हें जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।

मंत्री का आरोप और पुलिस का रुख

किरोड़ी लाल मीणा ने महिला इंस्पेक्टर पर छात्रों और उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने अगले दिन गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, इंस्पेक्टर कविता शर्मा ने भी मंत्री के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें उनके आचरण पर सवाल उठाए गए।

विवाद ने कैसे लिया राजनीतिक मोड़

इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। किरोड़ी लाल ने पुलिस पर सत्ता का दुरुपयोग करने और अधिकारियों पर उनके और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रवैया राज्य में बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप को दर्शाता है। यह मामला अब केवल मिनिस्टर और इंस्पेक्टर के बीच का विवाद नहीं रह गया है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा आगे निकल गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts